अमेरिका के ह्यूस्टन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में रखे गए ‘ HOWDY MODI’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस्लामिक आतंकवाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच नई रक्षा साझेदारी पर काम होगा। उन्होंने ऐलान किया कि हम भारत के साथ मिलकर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। सीमा सुरक्षा के लिए दोनों देश साथ काम करेंगे।
मैं भारत का सबसे अच्छा दोस्त
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका में भारत का मुझसे अच्छा दोस्त राष्ट्रपति नहीं रहा। नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में दुनिया भारत को एक मजबूत देश के रूप में देख रही है। मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हो रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी बोले अब समय आ गया है कि आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ी जाए। मैं कहना चाहूंगा कि राष्ट्रपति ट्रंप यहां आतंक के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में अमेरिका और इजरायल डटकर खड़े हैं। इसे लेकर पीएम मोदी ने अमेरिका और इजरायल को खड़े होकर सम्मान देने यानी स्टैंडिंग ओवेशन देने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि भारत में बहुत कुछ हो रहा है बहुत कुछ बदल रहा है। बहुत कुछ करने के इरादे लेकर हम चल रहे हैं। हमने नए चैलेंज लेने और पूरा करने की जिद ठानी है।
कश्मीर पर क्या बोले मोदी
ह्यूस्टन में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की समाप्ति को लेकर स्पष्ट बात कही। उन्होंने कहा कि भारत के दोनों सदनों ने कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया है। ये आर्टिकल कश्मीर के विकास में बाधक था। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा 70 साल से भारत का एक और कानून था जिसे भारत ने कुछ दिन पहले फेयरवेल दे दिया है। ये फेयरवेल है आर्टिकल 370 का।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आर्टिकल 370 ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास और समान अधिकारों से वंचित रखा था। इसका फायदा आतंकवादी और अलगाववादी ताकतें उठा रही थीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर वार करते हुए कहा कि भारत के इस कदम से उन लोगों को भी दिक्कत हो रही है जिनसे अपना देश नहीं संभल रहा है।
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से पहले ह्यूस्टन में मेगा शो के लिए सजा मंच पाकिस्तान के लिए सख्त नसीहत का माध्यम बन गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि जो खुद अपना देश नहीं संभाल पा रहे हैं, उन्हें कश्मीर पर भारत के बड़े फैसले (अनुच्छेद 370 की समाप्ति) पर दिक्कत हो रही है।
मोदी ने कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का वक्त है और मैं जोर देकर कहना चाहता हूं कि ट्रंप इस लड़ाई में हमारे साथ खड़े हैं। उन्होंने ट्रंप के इस समर्थन के लिए स्टेडियम में मौजूद लोगों से खड़े होकर तालियां भी बजवाई। इससे पहले ट्रंप ने भी कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए, उससे मिलकर लड़ने का आह्वान किया और जोर देकर कहा कि भारत और अमेरिका को अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए हर कदम उठाने का अधिकार है।