नागरिकता संसोधन विधेयक (CAB) इन दिनों राजनीति का अखाडा बना हुआ हैं। आज सुबह मुजफ्फरपुर शेल्टर होम पर साकेत कोर्ट का फैसला आनेवाला था। इसके बाद इस मामले पर नीतीश कुमार के घिरने की पूरी संभावना थी। किन्तु, जज के छुट्टी पर चले जाने की वजह से नीतीश कुमार बाल-बाल बच गए। किन्तु, नीतीश कुमार सृजन घोटाला, चमकी बुखार, जलजमाव और मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड की भांति, CAB पर भी घिरते दिख रहे हैं। अभी ट्विटर पर ‘नीतीश का विश्वासघात’ टॉप इंडिया ट्रेंड्स में शामिल हैं।
नीतीश कुमार के पेट ही में नहीं, आँत में भी दाँत है – डॉ तनवीर हसन
बुधवार (11 दिसंबर) को तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के CAB पर स्टैंड एवं CAB के खिलाफ JP गोलंबर पर धरना दिया था। उसे बाद उठा तूफ़ान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। खबर लिखे जाने तक, ट्विटर पर नीतीश कुमार के खिलाफ ‘नीतीश का विश्वासघात’ हैसटैग से ट्रेंड करते रहा। इस दौरान बुद्धिजीवी वर्ग, राजद नेता एवं अन्य नेटिजन्स नीतीश कुमार के स्टैंड की तीखी आलोचना करते रहे।
खबर लिखे जाने तक ‘नीतीश का विश्वासघात’ ट्रेंड 5वे नंबर पर ट्रेंड कर रहा था। साथ ही, इस हैसटैग पर 10 हजार से अधिक ट्वीट किये जा चुके हैं।
नीतीश का विश्वासघात ट्रेंड होने की वजह
आज लगातार ‘नीतीश का विश्वासघात’ नाम से ट्रेंड करता रहा। इस के ट्रेंड की मुख्य वजह नीतीश कुमार द्वारा नागरिकता संसोधन बिल पर बीजेपी का साथ देना हैं। नीतीश कुमार खुद को सेक्युलर बताते आये हैं। किन्तु, उन्होंने एक अल्पसंख्यक विरोधी बिल का समर्थन कर दिया जिस वजह से ‘नीतीश का विश्वासघात’ ट्रेंड टॉप 5 में शामिल रहा हैं।
नीतीश कुमार इससे पूर्व भी कई बार पलटी मार चुके हैं। अन्य मौको पर उनका कम ही विरोध होता था। किन्तु, वर्तमान संसोधन विधेयक संविधान के आत्मा के खिलाफ बताई जा रही हैं। जिस वजह से उनका तीव्र विरोध हो रहा हैं।
नीतीश कुमार कुछ यूँ घिरे
नीतीश कुमार के स्टैंड की आलोचना करते हुए पत्रकार एवं लेखक दिलीप मंडल ने कहा, ‘BJP वही कर रही है, जो उसे करना चाहिए। मुझे शिकायत नीतीश कुमार से है। सेकुलर खेमे में आकर उन्होंने 2015 विधानसभा चुनाव में जनता का वोट लिया। BJP के खिलाफ वोट मांगा और फिर कुर्सी के लालच या CBI के डर से BJP से मिल गए। नीतीश का विश्वासघात एक सबक है।
BJP वही कर रही है, जो उसे करना चाहिए.
मुझे शिकायत नीतीश कुमार से है.
सेकुलर खेमे में आकर उन्होंने 2015 विधानसभा चुनाव में जनता का वोट लिया. BJP के खिलाफ वोट मांगा और फिर कुर्सी के लालच या CBI के डर से BJP से मिल गए.#नीतीश_का_विश्वासघात एक सबक है.
— Prof. Dilip Mandal (@Profdilipmandal) December 12, 2019
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘दिक्कत ये है मौका देख कर नीतीश फिर पलट जाएंगे और जनता फिर बेवकूफ बन जाएगी। इन्हें पर्मानेंट रिजेक्ट करने की जरूरत है। ये बीजेपी खेमे में ही रहें। हमें कोई शिकायत नहीं होगी। #नीतीशकाविश्वासघात’
दिक्कत ये है मौका देख कर नीतीश फिर पलट जाएंगे और जनता फिर बेवकूफ बन जाएगी.
इन्हें पर्मानेंट रिजेक्ट करने की जरूरत है.
ये बीजेपी खेमे में ही रहें. हमें कोई शिकायत नहीं होगी.
— Prof. Dilip Mandal (@Profdilipmandal) December 12, 2019
नीतीश कुमार पर एक नेटिजन, विश्वासघात का राष्ट्रीय प्रतीक
विश्वासघात का राष्ट्रीय प्रतीक बनने पर चच्चा को बधाई।। #नीतीश_का_विश्वासघात pic.twitter.com/IUzlsqZLBL
— Sonu Kumar (@sonusumanbca1) December 12, 2019
जनादेश चोरों को सबक़ सिखाना है।
जनादेश चोरों को सबक़ सिखाना है। अल्पसंख्यकों का वोट लेकर बीजेपी को बेचने वालों को सबक़ सिखाना है। #नीतीश_का_विश्वासघात pic.twitter.com/uFg0N3gmlg
— Md. Nematullah (@MdNematullah1) December 12, 2019
वास्तविक चेहरा
Real face of @NitishKumar #नीतीश_का_विश्वासघात pic.twitter.com/V3qCQff7hV
— Saifur Rahman (@saifurrhmn90) December 12, 2019
इस दौरान राजद ने नीतीश कुमार पर आरएसएस को जनता का वोट बेचने का आरोप भी लगाया।
#नीतीश_का_विश्वासघात एक दो बार की नहीं, बार बार लगातार की प्रवृत्ति है, क्योंकि पलटू चाचा की प्रकृति ही विश्वासघाती है!
और बात से बिहार की कोई राजनीतिक दल, कोई वर्ग, धर्म, जाति, बिरादरी,जिला या खुद जदयु के नेता-कार्यकर्ता भी दबी जुबान इंकार नहीं करेंगे!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 12, 2019
#नीतीश_का_विश्वासघात एक दो बार की नहीं, बार बार लगातार की प्रवृत्ति है, क्योंकि पलटू चाचा की प्रकृति ही विश्वासघाती है!
और बात से बिहार की कोई राजनीतिक दल, कोई वर्ग, धर्म, जाति, बिरादरी,जिला या खुद जदयु के नेता-कार्यकर्ता भी दबी जुबान इंकार नहीं करेंगे!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 12, 2019