लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव 23 फरवरी से बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर जा रहे हैं । बाकायदा इसके लिये पुरी तैयारी हो चुकी है । करोड़ो रूपये के बस को हरे रंग में रंगकर प्रचार का हिस्सा बनाया गया है । लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले ही यह विवादों में घिर गया है । असल में तेजस्वी यादव जिस बस में यात्रा करने वाले हैं उस बस का मालिक बीपीएल धारी है । इस पर लेकर बवाल शुरू हो गया है ।
23 फरवरी से तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ पर निकलने वाले हैं। लेकिन, यात्रा शुरू होने से पहले ही ये यात्रा सवालों के घेरे में आ गई है। दरअसल तेजस्वी जिस बस से यात्रा पर निकलने वाले हैं उस बस पर ही सवाल खड़े हो गए है। जदयू नेता और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने बड़ा खुलासा किया है जिस बस से तेजस्वी यादव यात्रा करने वाले हैं उस बस का मालिक बीपीएल सूची में आता है। नीरज कुमार ने कागजात दिखाते हुए बताया कि बस का मालिक मंगल पाल (Mangal Pal) है जिसका नाम बीपीएल सूची में दर्ज है। इसके सात ही बस के ऑनर बुक में जो फोन नंबर है वह आरजेडी के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव (Aniruddh Yadav) का है।
नीरज कुमार ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जो खुद बीपीएल सूची में है वह व्यक्ति बस का मालिक कैसे हो सकता है? अगर बस का मालिक है तो फिर उसमें अनिरुद्ध यादव का फोन नंबर क्यों है? यह कहीं ना कहीं आर्थिक जालसाजी का मामला है।
नीरज कुमार ने तेजस्वी पर भी उठाया सवाल
नीरज कुमार ने बस के मामले में तेजस्वी पर भी सवाल खड़े थे करते हुए कई आरोप लगाए हैं। नीरज कुमार ने कहा कि पहले लालू प्रसाद यादव जमीन लिखाते थे अब अति पिछड़ों से बस में हेराफेरी करते हैं। तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि इस बस में किसके पैसे लगे हैं।
आरजेडी ने आरोप को बताया बेबुनियाद
नीरज कुमार द्वारा लगाए गए आरोप को आरजेडी ने बेबुनियाद बताया है आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने बताया की जेडीयू तेजस्वी यादव के यात्रा से घबरा गई है और हताशा में कुछ भी बयान दे रही है। बस का मालिक कौन है और कागजात क्या है यह देखने का काम अधिकारियों का है नीरज कुमार के बातों का आर्य जी कोई संज्ञा नहीं लेती।