देश भर में जारी कोरोना संकट के बीच बिहार में कोरोना के तीन पॉजिटिव केस आये हैं। इसके साथ ही एक कोरोना मरीज की मौत भी हो गई है। इसकी गंभीरता को लेकर सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है। शाम 4 बजे से हो रही इस मीटिंग में बिहार सरकार अहम फैसले ले सकती है।
ये जिले हो सकते हैं लॉक डाउन
जानकारी के मुताबिक जिन जिलों को लॉक डाउन करने की तैयारी है उनमें छपरा, सीवान, गोपालगंज मुंगेर के अलावा राजधानी पटना भी शामिल है। चुकि मुंगेर के पेशेंट की इलाज के दौरान पटना में मौत हुई है ऐसे में वहां लॉक डाउन किए जाने की पूरी संभावना है।
इसके अलावा बिहार के ही छपरा सिवान और गोपालगंज जिले में सबसे ज्यादा आप्रवासी बिहारी हैं जो कि बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में रहते हैं और इस बीमारी के बाद अपने घरों को वापस पहुंच रहे हैं ऐसे में उस इलाके को भी लॉक डाउन किया जा सकता है।