बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे (IPS Shivdeep Lande) को प्रोमोशन मिला है। बिहार राज्यपाल के आदेश पर IPS शिवदीप लांडे को डीआईजी बनाया गया है। गृह विभाग के अधिसूचना के मुताबिक, 2006 बैच के आईपीएस शिवदीप लांडे वामनराव को उप महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति मिली है।
बिहार कैडर के आईपीएस शिवदीप वामन लांडे वापस अपने गृह-राज्य महाराष्ट्र जा चुके हैं। ट्रांसफर हो गया उनका। बिहार में मातम मना था।