बिहार में आने वाले दिनों में विधान सभा के चुनाव होने हैं।लिहाजा जन प्रतिनिधि इन दिनों धड़ाधड़ योजनाओं का शिलान्यास कर शिलापट्ट लगाने में जुटे हैं ताकि पब्लिक को एक बार फिर से बेवकूफ बनाकर वोट लिया जा सके। लेकिन वोटर को झांसा देना अब इतना आसान नहीं है।विधायक जी शिलापट्ट तो लगा रहे हैं लेकिन पब्लिक सब समझ रही है और माननीय का पूरा हिसाब-किताब कर रही है.इस बार विधायकों से जनता पूछ रही कहां थे पांच सालों तक,अब चुनाव का समय आया है तो शिलापट्ट लगाकर झांसा दे रहे ?मोतिहारी के चिरैया विस से भाजपा विधायक लालबाबू गुप्ता के बाद अब केसरिया के राजद विधायक राजेश कुमार के खिलाफ भी लोगों में भारी आक्रोश है।
केसरिया में स्थानीय विधायक डॉ. राजेश कुमार का भी लोगों ने जमकर विरोध किया। यहां के मुख्य बाजार में आज उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब दर्जनों उपद्रवियों ने स्थानीय विधायक डॉ.राजेश कुमार द्वारा किए गये सड़क के शिलान्यास का शिलापट्ट तोड़ दिया। शिलापट्ट तोड़ने वाले हर-हर महादेव एवं विधायक विरोधी नारेबाजी भी कर रहे थे। जानकारी के अनुसार स्थानीय विधायक डॉ.राजेश कुमार ने केसरिया मुख्य बाजार स्थित पूर्व सांसद स्व.प्रभावती गुप्ता के घर के समीप पुरानी बाजार होते हुए बथना जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। विधायक सड़क का शिलान्यास करके निकले ही थे कि दर्जनों की संख्या में पहुंचे उपद्रवियों के हुजूम ने उनके शिलापट्ट को तोड़ दिया और जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व एक वायरल वीडियो में विधायक द्वारा बाढ़ को लेकर बाबा केसरनाथ महादेव के बारे में आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया था तबसे उनके प्रति लोगों का गुस्सा चरम पर है। शिलापट्ट तोड़े जाने की घटना को भी उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है।वहीं विधायक डॉ.राजेश कुमार ने बताया कि चुनाव के नजदीक आते ही विरोधी तरह-तरह की चाल चल रहे हैं।
विधायक जी शिलापट्ट लगा रहे और लोग तोड़ दे रहे
पूर्वीचंपारण के ही चिरैया विस के बीजेपी विधायक लालबाबू गुप्ता चुनाव से ठीक पहले अब योजनाओं का युद्धस्तर पर शिलान्यास कर शिलापट्ट लगा रहे तो जनता उसी गति से तोड़ रही है.आरोप है कि विधायक ने पांच सालों तक कुछ किया नहीं अब झूठ का शिलापट्ट लगवा रहे। चिरैया विस क्षेत्र के भाजपा विधायक लालबाबू गुप्ता इन दिनों सड़कों के शिलान्यास कर शिलापट्ट पर नाम खुदवाते चल रहे।लेकिन वे जहां -जहां शिलान्यास वाला शिलापट्ट लगवा रहे असामाजिक तत्व उसे तोड़ दे रहे. शुक्रवार से लेकर रविवार तक चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता के कई शिलापट्ट को तोड़ दिया गया है।