भारत बनाम बांग्लादेश(india vs bangladesh ) दूसरा टी-20 मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यहां एकबार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant Mistake) की बड़ी गलती सामने आई।
दरअसल, चार ओवर का मैच समाप्त हो गया था। पांचवां ओवर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लेकर आए। चहल के सामने बांग्लादेश के ओपनर लिट्टन दास (Litton Das) थे। पहली गेंद पर दो रन लिए। दूसरी गेंद ड्रॉप हो गई। तीसरी गेंद पर जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। टीम इंडिया काफी वक्त से विकेट की तलाश में थी। चहल ने ओवर की तीसरी गेंद फेंकी और विकेट कीपर पंत ने स्टंपिंग कर लिटन दास को आउट भी कर दिया।
थर्ड अंपायर को इसमें कुछ गड़बड़ नजर आया और उन्होंने कई बार रिप्ले देखा। लिटन दास क्रीज से बाहर थे, चहल का पैर भी बिल्कुल ठीक था इसके बावजूद जब निर्णय में देर लगी तो मैदान में खड़े खिलाड़ी भी आपस में बातचीत करने लगे। उसके बाद थर्ड अंपायर ने इसको नो बॉल करार दी साथ में फ्री हिट भी दी गई। इस फैसले से सबसे ज्यादा निराश चहल दिखे और कप्तान रोहित शर्मा भी नाखुश नजर आए।
लेकिन यह उन अजीब घटनाओं में से एक थी जो आपको क्रिकेट में देखने को मिलती हैं। चहल की फ्लाइट होती गेंद पर लिटन दास ललचा गए और क्रीज से आगे बढ़कर शॉट खेलने लगे लेकिन लेग ब्रेक पर टर्न से पूरी तरह पिट गए। पंत के लिए स्टंपिंग करना सबसे आसान था, जो अपनी उत्तेजना में गेंद को स्टंप के आगे से ही पकड़ लिया। पंत की यह बहुत छोटी गलती है लेकिन टीम को इसका बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है।