श्रीलंका के मथीसा पथिराना के रूप में दक्षिण अफ्रिका को उसका नया मलिंगा मिल गया है । इस 17 वर्षीय तेज गेंदबाज का एक्शन पूरी तरीके से लसिथ मलिंगा की तरह है । दरअसल, वीडियो में पथिराना एक ट्रिनिटी कॉलेज के लिए मैच खेल रहे हैं, जहां उन्होंने सात रन देकर छह विकेट चटकाए हैं ।
श्रीलंका क्रिकेट टीम को नया लसिथ मलिंगा मिल गया है । जी हां, विश्व क्रिकेट के इतिहास में मलिंगा महान तेज गेंदबाजों में शुमार हैं । उनकी गेंदबाजी का अंदाज निराला है । वह गजब के यॉर्कर फेंकते हैं । उनकी तेज गेंदबाजी का लोहा सभी बल्लेबाजों ने माना है ।
टेस्ट और वन-डे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मलिंगा फिलहाल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बरकरार हैं । मलिंगा की गेंदबाजी के चर्चे पूरे विश्व क्रिकेट में है । श्रीलंकाई टीम को ठीक लसिथ मलिंगा की तरह एक और मलिंगा मिल गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।
इस 17 साल के तेज गेंदबाज का एक्शन पूरा लसिथ मलिंगा की तरह है । दरअसल, वीडियो में पथिराना एक ट्रिनिटी कॉलेज के लिए मैच खेल रहे हैं, जहां उन्होंने सात रन देकर छह विकेट चटकाए हैं ।
Trinity College Kandy produces another Slinga !!
17 Year old Matheesha Pathirana took 6 wickets for 7 Runs on his debut game for Trinity !! #lka pic.twitter.com/q5hrI0Gl68
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 26, 2019
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बल्लेबाज किस कदर इस गेंदबाज के गेंदों का सामना ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। पथिराना का गेंदबाजी स्टाइल हू-ब-हू श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिश मलिंगा से मैच कर रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा कि कैसे पथिराना की यॉर्कर गेंद से बल्लेबाज कैसे बोल्ड हो जाते हैं।
बता दें कि मथीसा पथिराना को पहले ही अंडर -19 टूर्नामेंट के लिए एक प्रोविंशियल टूर्नामेंट के लिए चुना गया है। साथ ही दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से उनकी समानता की वजह से लोग उन पर नजरें गड़ाए हुए हैं।