महिला टी-20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल बारिश की वजह से रद्द रहा था। ग्रुप स्टेज में ज्यादा जीत हासिल करने की वजह से भारत ने फाइनल में जगह बनाया। दूसरे सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से हराया था।
आज है जन्मदिन
भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 8 मार्च का अपना 31वां बर्थडे मनाने वाली है। 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में उनका जन्म हुआ था। 7 मार्च 2009 को हरमन ने भारत के लिए पहला मैच खेला था। अभी वह टीम की कप्तान होने के साथ ही सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी भी हैं।
उसके 11 साल बाद भारतीय महिला टीम उनकी कप्तानी में पहली बार टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेलने को तैयार है। 2018 में भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाया था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी।
बर्थडे गिफ्ट क्या चाहिये पर बोली
फाइनल मैच से पहले हरमनप्रीत कौर ने मीडिया से बात की। यहां उनसे पूछा गया कि बर्थडे गिफ्ट के रूप में उन्हें क्या चाहिए? उन्होंने साफ कर दिया है कि गिफ्ट के रूप में उन्हें टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी चाहिए।
पूनम यादव ने कहा उसने मेरी जिंदगी बदल दी
आईसीसी वेबसाइट के अनुसार पूनम ने कहा कि जब पहले ओवर में मेरी गेंद पर छक्का लगा तो वह (हरमनप्रीत) मेरे पास आई और उसने कहा कि पूनम तुम टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी हो और हमें तुमसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के शब्दों ने मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया। मैंने खुद से कहा कि मेरी कप्तान का मुझ पर इतना अधिक भरोसा है और मुझे वापसी करनी चाहिए। मैंने अगली गेंद पर विकेट लिया और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।