पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अगला अध्यक्ष बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने इस पद के लिए सोमवार दोपहर लगभग डेढ बजे अपना नामाकंन दाखिल करने के लिए मुंबई स्थित बीसीसीआई के ऑफिस पहुंचे और लगभग सवा तीन बजे ऑफिस से बाहर आए। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह भी थे, जिन्होंने सचिव पद के लिए अपना नामाकंन दाखिल किया। नामाकंन के बाद उन्होंने कहा, ‘कई मुद्दे हैं, जिन्हें सुलझाना है।’
Former Indian Cricket team captain Sourav Ganguly arrives at Board of Control for Cricket in India (BCCI) office in Mumbai to file his nomination for the post of BCCI President। Home Minister Amit Shah’s son Jay Shah also present to file his nomination for post of BCCI Secretary। pic।twitter।com/HO9iauVPSU
— ANI (@ANI) October 14, 2019
47 साल के गांगुली फिलहाल क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के मौजूदा अध्यक्ष हैं। यदि वह BCCI अध्यक्ष बनते हैं तो वह सितंबर 2020 तक इस पद को संभालेंगे। उधर, ब्रजेश पटेल को भी अध्यक्ष पद के लिए बड़ा दावेदार माना जा रहा है।
बता दें कि अरुण धूमल केंद्रीय मंत्री और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई हैं। इस चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन करने की आखिरी तारीख है। हालांकि, माना यह भी जा रहा है कि इन पदों के लिए सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध ही चुन लिया जाएगा। अब देखना यह है कि क्या इनके अलावा कोई और भी इन पदों के लिए आवेदन करता है या नहीं।