टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के एक ट्वीट के बाद दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर धोनी के संन्यास को लेकर चर्चा हो रही है. दरअसल, कोहली ने एक मैच का फोटो ट्वीट किया है जिसमें वह धोनी के सामने जश्न में सिर झुकाए नजर आ रहे हैं. कोहली ने इस फोटो का जो कैप्शन दिया है वो ध्यान देने वाला है.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के एक ट्वीट के बाद दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर धोनी के संन्यास को लेकर चर्चा हो रही है. दरअसल, कोहली ने एक मैच का फोटो ट्वीट किया है जिसमें वह धोनी के सामने जश्न में सिर झुकाए नजर आ रहे हैं. कोहली ने इस फोटो का जो कैप्शन दिया है वो ध्यान देने वाला है.
27 मार्च 2016 को मोहाली में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने 20 ओवरों में 160 रन बनाए. जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में चार विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया था. इस मैच में कोहली ने 51 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए, वहीं धोनी ने 10 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 18 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच 67 रनों की नाबाद साझेदारी हुई.
धोनी के संन्यास को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कहा था 50 ओवर के खेल में उनका करियर खत्म हुआ है या नहीं यह उनका अपना निजी निर्णय होगा. हम सभी को धोनी के फैसले का आदर करना चाहिए. अब देखना होगा कि धोनी अपने प्रेस कॉन्फ्रेस में क्या ऐलान करते हैं.