दिल्ली के जाफराबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है । इस वीडियो में एक शख्स पुलिस के सामने ही पिस्टल लहरा रहा है । और फायरिंग कर रहा है । वीडियो में कुछ लोग पथराव करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि शख्स पुलिसवाले के सामने बंदूक लेकर बढ़ता है। पुलिसवाले के रोकने के बावजूद वह वहां गोलियां चला देता है। खबरों के मुताबिक, उसने 8 गोलियां चलाई थीं। गोली चालने वाले शख्स को सीएए के खिलाफ धरने पर बैठा हुआ बताया जा रहा है।
प्रदर्शन के चलते हिंसा अब आसपास के इलाकों में भी तेजी से फैल रही है। भजनपुरा के पास चांदबाग में सीएए के खिलाफ धरनास्थल पर पत्थरबाजी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि यहां भी फायरिंग हुई है।
दिल्ली के जाफ़राबाद और मौजपुर में CAA को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया है। सीएए समर्थकों और विरोधियों के बीच पत्थरबाजी हुई है। पथराव में एक पुलिसकर्मी की मौत की खबर है और शाहदरा के डीसीपी घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मेट्रो ने भी इन स्टेशनों पर ट्रेन रोकने से मना कर दिया है । ट्वीट कर बताया कि जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के एक्जिट और एंट्री गेट को बंद कर दिया गया। इन स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी, डीएमआरसी ने गेट खोले जाने की अब तक कोई जानकारी नहीं दी।