भारत को चिंता करने की जरूरत नही हैं, केवल हमारी अर्थव्येवस्था है जो चौपट हो रही है । नौकरियां खत्म हो रही है और हमारी सेविंग लूटी जा रही है लेकिन बांकि सब ठीक है ।
विदेशों की निगाह में हिंदुस्तान हमेशा आदर्श देश रहा है। हमने हमेशा विश्व को राह दिखाई है। मगर, आज हमारे हिस्से में भुखमरी, प्रेस को दबाने, महिलाओं की असुरक्षा जैसे चुभते सवाल हैं। काश, मोदीजी “बयानवीर” न होते।#BakiSabTheekHai pic.twitter.com/YgiIj8QLEB
— Congress (@INCIndia) September 23, 2019
कॉग्रेस पार्टी के तरफ से यह ट्रेड अभी सोशल मीडिया पर खुब ट्रेंड कर रहा है । असल में यह ट्रेंड हाउडी मोदी की अपार सफलता के बाद, चारो तरफ मोदी-मोदी के गुनगाण को दबाने के लिये हो रही है ।
No need to worry India, it’s only our economy that is crashing, our jobs that are evaporating & our savings that are being looted, but #BaakiSabTheekHai pic.twitter.com/wwDuRBQR47
— Congress (@INCIndia) September 23, 2019
बैक टू बैक ट्वीट में जहाँ कॉग्रेस ने कश्मीर से लेकर अर्थव्यवस्था पर जमकर घेरा है वहीं उनके समर्थक भी बांकि सब ठीक के साथ लगातार ट्वीट कर रही है ।
अमेरिका में जाकर भारत में सब कुछ ठीक होने का दावा करने से पहले प्रधानमंत्री जी एक बार जम्मू&कश्मीर की पीड़ा को महसूस कर लेते हैं। एक बार कश्मीरियों को गले लगा लेते…कश्मीरियत को जिंदा रखने की कोशिश करते, तब शायद उनका “सब ठीक है” कहना उचित होता।#BaakiSabTheekHai pic.twitter.com/zGKwts8LvE
— Congress (@INCIndia) September 23, 2019
आपको बता दें कि पिछले दिनों हाउडी मोदी के अपार सफलता ने पुरे विश्वc में पीएम मोदी का डंका बजा दिया है । सोशल मीडिया में हाउडी मोदी और मोदी इन ह्यूस्टन खुब ट्रेंड कर रहा है । इन्ही ट्रेंड वार में अब कॉग्रेस उतर गई है और ‘बांकि सब ठीक है’ कर रही है ।