कथित रूप से कॉग्रेस की ट्रोलर रिया आज ट्वीटर पर खुद ट्रोल हो गई । लोग उनके नाम के तरह तरह के मीम्सत बनाने लगे है । #500LeRiaHai है के नाम से उसका ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है । असल में मामला यू हुआ कि भाजपा के तेजिंदर पाल ने सोशल मीडिया एक्टीविस्ट, एआईपीसी (All India Professionals’ Congress) की फेलोशिप मेंबर और कॉन्ग्रेस नेता रिया को एक मैसेज किया। बग्गा ने रिया को व्हाट्सएप मैसेज किया और कहा कि वो उनसे एक प्रमोशनल ट्वीट करवाना चाहते हैं। रिया ने इसके लिए हामी भर दी और इसकी कीमत पूछी। बग्गा ने रिया को प्रत्येक ट्वीट के लिए 500 रुपए देने की बात कही।
If i say don't tweet, will you not tweet #500LeRiaHai ? pic.twitter.com/qStcNrLwXy
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) September 17, 2019
रिया इसके लिए भी तैयार हो गई और फिर उन्होंने वो ट्वीट भी कर दिया। बता दें कि बग्गा ने रिया को फ्लिटकार्ट सेल के बारे में ट्वीट करने के लिए कहा था। इसमें कहा गया था कि 24 सितंबर को फ्लिपकार्ट का स्थापना दिवस है और इस दिन से सेल शुरू हो रहा है। जबकि सच्चाई ये थी कि 24 सितंबर को फ्लिपकार्ट का स्थापना दिवस नहीं, बल्कि बग्गा का जन्मदिन था। रिया के ट्वीट करने के बाद बग्गा ने इसका खुलासा किया। जिसके बाद वो जमकर ट्रोल होने लगी। हालाँकि, रिया के इस ट्वीट से ये पता चल गया कि आजकल कॉन्ग्रेस की क्या स्थिति है? कितने सस्ते हो गए हैं लिबरल्स!
बाद में, रिया ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने तंज कसते हुए कहा कि फिर तो रिया उन्हें ट्रोल करने के लिए लाखों रूपए लेती होंगी। बीजेपी नेता पुनीत अग्रवाल ने भी ट्वीट करने के लिए महज 500 रूपए में तैयार होने को लेकर खिल्ली उड़ाई।
वहीं एंकर और सिविल राइट एक्टिविस्ट शहजाद ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इससे कुछ लोगों की असली कीमत के बारे में पता चला गया। अभिषेक सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “दूसरों के ट्वीट को पेड ट्वीट कहने वाली पप्पू प्रोफेशनल कॉन्ग्रेस।” नीरज श्रीवास्तव ने लिखा, “अरबियन प्रिंसेस के ये दिन आ गए हैं कि 500 रुपए प्रति ट्वीट… तेजिंदर पाल बग्गा जी पैसा जरूर दे देना बेचारी को, नहीं तो भूखे-‘नंगों’ की आह लगेगी आपको।”
Even @RiaRevealed has a manager
Whose only job is to take blame for Ria's mistake n own it up..
Even Rahul gandhi need such manager ??
#500LeRiaHai@TajinderBagga @OpIndia_com pic.twitter.com/2Hv3TB7oTd
— Puran 31 K #झटका वाले (@ppagarwal) September 17, 2019
एक ने लिखा कि इसे 50 रुपए काट के देना तो वहीं, एक ने लिखा कि 500 रुपए में कॉन्ग्रेस की मीडिया पर्सन बिक गई। एक यूजर ने लिखा कि पैसे मिलने से पहले ही रिया ने ट्वीट डिलीट कर दिया। लगता है दीदी नाराज हो गई ज्यादा बेइज्जती होने से। एक अन्य ट्वीटर यूजर ने रिया को मजाक उड़ाते हुए लिखा, “बस 500…इससे ज्यादा तो मुझे मिल जाते हैं।”
बता दें कि रिया का असली नाम एंड्रिया डिसूजा है और इन्होंने एडल्ट फिल्म (‘कामसूत्र 3D’ और ‘फॉर एडल्ट्स ऑनली’) में भी काम किया है। इसके अलावा उन्होंने एक पाकिस्तानी सीरियल ‘माटी’ में भी काम किया है। वैसे, ये पहला मौका नहीं है, जब एंड्रिया ने अपना ट्वीट डिलीट किया है। एंड्रिया ने इससे पहले अपना ट्वीट तब डिलीट किया था, जब उन्होंने पाकिस्तान में दंगा भड़काने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया था।
रिया ने उस ट्वीट को डिलीट करते हुए ट्वीट किया है कि बीजेपी की ट्रोलिंग मशीन मुझे कैसे ट्रोल कर रही है ।
I just found out that BJP troll machine have been Trolling me esply when their leader is celebrating his Birthday.. Now u all know why @BJP4India has Troll Army keep trending
I anywaz have no time to get even or avenge doormats
Carry on.. #500LeRiaHai— RiA (@RiaRevealed) September 17, 2019