पटना । JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नीतीश कुमार के करीबी प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Howdy Modi कार्यक्रम में अबकी बार ट्रंप सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया तो बीजेपी भड़क गई। बीजेपी ने प्रशांत किशोर को उनकी औकात देखने की बात तक कह दी।
प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा कि Howdy Modi कार्यक्रम पीएम नरेंद्र मोदी का रणनीतिक और अच्छा कदम था। जिससे चुनाव के नजरिए से कमजोर पड़ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आगामी चुनाव में लाभ मिलेगा। पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में भीड़ नहीं देखी गई। लोकतंत्र में ये बात बहुत अहमियत रखती है।
प्रशांत किशोर के इस ट्वीट पर BJP नेता प्रेमरंजन पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि जेडीयू बहुत छोटी पार्टी है। प्रशांत किशोर उसके उपाध्यक्ष हैं। वहीं नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। उन्हें देखना चाहिए कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हैं। प्रशांत किशोर को किसी बात को कहने से पहले अपनी औकात देखनी चाहिए। देश एक पीएम के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग करना सही नहीं है। बता दें इस कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की। इस दौरान पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में हम राष्ट्रपति ट्रंप से बहुच अच्छी तरह से जुड़े हैं। अमेरिका में अबकी बार ट्रंप सरकार। इसी के साथ ही मोदी ने कहा ट्रंप किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।