फिल्म ‘वॉर’ एक्ट्रेस वाणी कपूर एक बार फिर अपने सक्सेस पीरियड टाइम को एन्जॉय कर रही हैं। इस फिल्म में वाणी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
काफी लंबे समय के बाद वाणी कपूर एक बार फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करते हुए दिख रही हैं, लेकिन इसी बीच वे इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का भी शिकार हो रही हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वाणी कपूर ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया था और इस फोटोशूट में जो उन्होंने ड्रेस पहनी है वह उनके लिए मुसीबत बन गई है।
दरअसल वाणी ने फोटोशूट के दौरान एक फ्रंट नॉट क्रॉप टॉप पहना हुआ था, जिसपर हरे राम लिखा हुआ था। बस फिर क्या राम का नाम इस तरह वेस्टर्न ड्रेस पर लिखा देख लोग भड़क गए और वाणी कपूर की आलोचना करते हुए कहने लगे कि इससे उनकी भावनाए आहत हुई हैं और इस तरह एक्ट्रेस को भगवान का नाम खराब नहीं करना चाहिए।
सोशल मीडिया यूजर्स वाणी कपूर के इस लुक पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री #वानी_कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो डाला है,जो वस्त्र पहना है इस पर आराध्य प्रभु #श्री_राम का नाम अंकित है.#Vanikapoor
इसका विरोध करते है !यह फोटो हमारे धार्मिक भावनाओं को आहत करता है ! @MumbaiPolice
संज्ञान ले,सख्त कार्यवाही हो”
???#हर_हर_महादेव? pic.twitter.com/7k0HxrwCP8— Sr Sawla parmar ? (@sawalaramparmar) November 13, 2019
इस भाई साहेब ने तो धमकी डे डाली की भैया हम तुम्हारा फिल्म ही नहीं देखेंगे ।
#वानी_कपूर shameless Vani Kapoor , we will boycott your films. You people don’t understand till you are commercial affected. https://t.co/6NjqtXqvA4
— Pankaj S. (@atlanta1111) November 13, 2019
एंग्री यंग मैन भी इनके इस कपड़े से खुश नहीं है ।
Insulting Hindu gods and practices has become a way to tell a specific section in Bollywood we are going to stoop to any lows to get work.#VaaniKapoor #Bollywood #BollywoodNews https://t.co/7JGZDdOJ9k
— ????? ????? ??? (@AYMSays) November 13, 2019
संजय पटेल ने लिखा है, हम इसका विरोध करते हैं, यह धार्मिक भावनाओं को आहत करता है ।
बॉलीवुड अभिनेत्री वानी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो डाला है और जो फूहड़ता वाला वस्त्र पहना है इस पर आराध्य प्रभु श्री राम का नाम अंकित है
हम इसका विरोध करते है
यह फोटो हमारे धार्मिक भावनाओं को आहत करता है@MumbaiPolice @DGPMaharashtra संज्ञान ले और उचित कार्यवाही करें pic.twitter.com/KAQRkNCBxR— ??? संजय पटेल ??? (@HinduVicharManc) November 12, 2019