आज दिल्ली के चिड़ियाघर में जो हुआ वह दिल दहलाने से ज्या5दा मज़ेदार था । हुआ यूँ कि बृहस्पतिवार को चिड़ियाघर घूमने आया एक युवक अचानक शेर के बाड़े में 8 फीट नीचे कूद गया। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो सुरक्षा गार्ड्स की नजर उस पर पड़ गई, जिसके बाद उसे बचा लिया गया। वहीं, युवक को बचाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है, अब उससे पूछताछ की जा रही है।
#WATCH Delhi: A man entered into enclosure of a lion at Delhi Zoo after climbing its metal grille. He was later brought out safely. DCP(Southeast)says “He’s Rehan Khan, a 28-yr-old man from Bihar. He seems to be mentally unstable.He was immediately brought out without any injury” pic.twitter.com/t5n6bfPx7p
— ANI (@ANI) October 17, 2019
युवक का नाम रेहान खान है और उसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उसके पिता का नाम नबी हसन खान और पश्चिम विहार इलाके का रहने वाला है। घटना के बाबत एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें यह युवक शेर के बाड़े में कूदने के बाद उसके सामने पहले खड़ा रहता है फिर शेर के सामने लेट जाता है। जिस बाड़े में रेहान कूदा वह 8 फीट गहरा है। वहीं, उसके मामा शम्स खान का कहना है कि कुछ रोज पहले ही रेहान दिल्ली से बिहार आया है और वह दिमागी रूप से कमजोर है।
जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को यहां पर घूमने आए रेहान खान ने चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में कूदने की कोशिश की।
इस दौरान वहां पर लोगों ने मना भी किया, लेकिन वह नहीं माना और शेर के बाड़े में कूद गया। इसके बाद बड़े आराम से शेर के पास जाकर बैठ गया। इस बीच लोगों के शोर मचाने पर आनन-फानन में सुरक्षा कर्मी बाड़े में कूदे और रेहान खान की जान बचाई। उसे बचाने के लिए बाड़े में चिड़ियाघर के दो अधिकारी भी बाड़े में कूदे थे। रेहान मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। शेर का नाम सुंदरम और उसकी उम्र10 वर्ष है।
चिड़ियाघर से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि रेहान खान को पुलिस निजामुद्दीन थाने ले गई है और उससे पूछताछ कर रही है।
दिल्ली चिड़ियाघर के अधिकारी के मुताबिक- ‘यह करीब साढ़े बारह बजे की घटना है। शेर का नाम सुंदरम है और उसकी उम्र 10 साल है। शेर के 17 नंबर बाड़े में रेहान नाम का शख्स कूद गया। एक गार्ड को बताकर अंदर कूद था,इसलिए तुरंत क्विक रिस्पॉन्स टीम अंदर पहुचीं। युवक को बचाने के क्रम में शेर का पहले ध्यान भटका कर उसे बाड़े के दूसरे हिस्से में ले जाया गया। इसके बाद उसे बेहोश किया गया। इस दौरान रेहान तकरीबन 15 मिनट तक बाड़े के अंदर रहा। फिर दमकल विभाग पुलिस मौके पर आई। रेहान हमारे स्टाफ से बोला- मैं मरने आया हूं। हमारी 10 लोगों की टीम ने उस लड़के को सकुशल बाहर वापस निकाला।’