यह ट्वीटर का मीम्स काल है । लोग अच्छी बातों पर भी ऐसे ऐसे मीम्सa बना लेते हैं कि सामने वाला सोचने और हँसने पर मजबूर हो जाए ।
लेकिन आज जो ट्वीटर पर हो रहा वो ये बताने के लिये काफी है कि देश में सब कुछ सही नहीं चल रहा या फिर लोग अब गंभीर न होकर बकलोल हो गए हैं । गांधी जयंती के दिन देश में गोडसे अमर रहे और बॉयकॉटमोदिया फेमस हो रहा है । करीब 10 हजार लोगों ने इस हैशटैग के साथ ट्वीट कर दिया है ।
लोग गोडसे अमर रहे की आड़ में गांधी को गरिया रहे हैं और गॉंधी चुपचाप मुँह छुपा कर हँस रहे हैं ।
मीम्सो की हालत ये है कि लोग अजब-गजब लिख रहे हैं ।
अभी ने लिखा है, गोडसे अमर रहें ट्रेंड देखने के बाद बापू ने ऐसे रिएक्ट किया ।
Bapu after seeing #गोडसे_अमर_रहें on trending pic.twitter.com/Hysp7aUZSm
— Abhi? (@Woh_Rajput) October 2, 2019
आफताब आलमें जिसने अपने नाम के साथ तिरंगा लगा रखा है ने लिखा है, किन चुतियों को आज़ाद करवा दिया ।
Bapu after watching #गोडसे_अमर_रहें trend:- pic.twitter.com/A0yQ99ji2Z
— Aaftab Alam ?? (@SRKian_Aaftab_) October 2, 2019
बाबा इंस्टाlग्राम नें तो लिख डाला कि नाथूराम ने ही देश बचा लिया है ।
rt if you are nathuram godse’s supporter#गोडसे_अमर_रहें pic.twitter.com/fYV1qvV8oN
— बाबा इंस्टाग्राम (@thanki_harsh100) October 2, 2019
कुछ अश्लील और वल्गर टाइप भी हो गए । बकचोदी पर उतर आयें ट्वीटर पर
Gandhi Right Now after Seeing this #गोडसे_अमर_रहें pic.twitter.com/aEHVmI4s7h
— Stylish Surbhi (@JCBwaliLadki) October 2, 2019
After people trending
#गोडसे_अमर_रहें
On #mahatmagandhijayantiMahatma Gandhi – pic.twitter.com/7lbZzIOcAW
— Gagan (@GaganAlmighty) October 2, 2019
वहीं एक ने लिखा है कि गुगल भी आज गॉंधी का डूडल बनाना भूल गया ।
वैसे गांधी जी अहिंसा के पूजक थे लेकिन अगर इन मीम्स को देख लेते तो कसम से अपनी प्रतिज्ञा तोड़कर इन मीम्स वालों की खोपड़ी पर अपनी लाठी चला देते । गांधी जी पर ज्ञान और उनके विचारों के भारी-भारी आर्टिकल तो आपको खूब मिल ही रहे हैं । लेकिन उपर जो मीम्स आपने देखा वो हो सकता है आपको फनी लगे । खैर गांधी के इस देश में गोडसे की पूजा बहुत लोग करते हैं । लेकिन इस तरह से राष्ट्रपिता का मजाक उड़ाना इन नई जेनरेशन को ही मुबारक ।