हिंदी और मराठी भाषा के तीन सौ से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले वीजू खोटे नहीं रहे । वीजू खोटे शोले में अपने आईकॉनिक करेक्टर कालिया के वजह से सुर्खियों में आये थें । लंबे समय से बीमार चल रहे 78 वर्षीय विजू के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था ।
विजू फिल्म ‘शोले’ में निभाए गए अपने आइकॉनिक कैरक्टर कालिया और उसके डायलॉग ‘कितने आदमी थे’ और ‘दो सरकार’ की वजह से काफी पॉप्युलर हुए। इसके अलावे अंदाज अपना अपना में गलती से मिस्टेक हो गया डॉयलोग भी लोगों को काफी भाया था और अब भी लोगों जुबान पर है ।
विजू खोटे की लाइफ से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स:
- हिंदी के साथ-साथ विजू खोटे ने मराठी सिनेमा में भी काफी काम किया। उनकी डेब्यू फिल्म या मालक थी जो 1964 में रिलीज हुई थी। फिल्म को उनके पिता नंदू खोटे ने प्रड्यूस किया था जो कि साइलेंट कॉमिडी के लिए मशहूर थे।
- फिल्मों में आने से पहले विजू अपना प्रिंटिंग प्रेस चलाते थे।
- ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ में कालिया का रोल निभाकर सुर्खियां बटोरने वाले विजू को इस रोल के लिए 2500 रुपये मिले थे। फिल्म में उन्होंने डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) के खास सहयोगी का किरदार निभाया था।
- शोले में कालिया के रोल में उनका डायलॉग ‘सरदार मैंने आपका नमक खाया है’ काफी पॉप्युलर हुआ। इसके अलावा कॉमिडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में राबर्ट के किरदार में उनका डायलॉग ‘गलती से मिस्टेक हो गया’ भी लोगों के बीच काफी पसंद किया गया।
- विजू कॉमिडी रोल्स में ज्यादा कंफर्टेबल थे। यही वजह थी कि बाद में उन्होंने खुद को विलन के रोल्स से कॉमिडी रोल्स में शिफ्ट कर लिया।
- अपने 6 दशक के करियर में विजू ने 300 से ज्यादा हिंदी, मराठी फिल्मों और स्टेज शोज में काम किया। इसके साथ ही वह करीब 30 सीरियल्स में नजर आए।
- टीवी शो ‘जबान संभालके’ से भी विजू काफी पॉप्युलर हुए। इस कल्ट कॉमिडी शो में पंकज कपूर, शुभा खोटे, भावना बलसावर, तनाज ईरानी जैसे ऐक्टर्स भी नजर आए थे।
- इसके अलावा वह ‘गोलमाल 3’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘हल्ला बोल’, ‘गरम मसाला’, ‘हद कर दी आपने’, ‘चाइना गेट’ जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया।
उनके निधन की खबर से पुरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौर गई है । कई एक्टर/ एक्ट्रेस ने उनके लिये ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है ।
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी विजू खोटे को ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी है। कविता ने लिखा,
‘सीरियल FIR के स्पेशल एपिसोड में विजू खोटे के साथ काम करने का मौका मिला। जिस तरह आज वो चले गए ऐसे ही एक-एक करके हम लोग भी चले जाएंगे। आपकी आत्मा को शांति मिले। ‘
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया के जरिए विजू खोटे के निधन पर दुख जाहिर किया है। ईशा ने लिखा,
‘आपने सबसे बेस्ट फिल्मों में हमें कई यादगार रोल्स दिए हैं। इंडियन सिनेमा में आपके योगदान के लिए शुक्रिया। आपकी आत्मा को शांति मिले।’
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने विजू खोटे के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अशोक पंडित ने ट्वीट में लिखा,
‘एक बेहतरीन एक्टर के निधन की खबर सुनकर काफी उदास हूं। मेरी संवेदना उनके परिवार के लोगों के साथ है।’