बिहार से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है । करीब दो हफ्ते से हड़ताल पर गए शिक्षकों को सरकार ने आखिरकार तौफा दे ही दिया । सरकार ने जो फैसला लिया है उससे निश्चित ही, इनको फायदा मिलेगा ।
खबर है कि नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के सामने सरकार झुकती हुई दिखाई दे रही है। बिहार में नियोजित शिक्षक लगातार दो हफ्ते से हड़ताल पर हैं। जिनके कारण इंटरमीडिएट के मूल्यांकन कार्य में बाधा पहुंच रही है। सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। जिससे नियोजित शिक्षकों को लाभ मिलेगा।
विधान परिषद में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एक एक बड़ा आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों का वेतन बढ़ाने वाली है। सुप्रीम कोर्ट में भी इस बात को बोला गया था कि नियोजित शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन दिया जाएगा। सुशील मोदी ने कहा कि जो डिग्री कॉलेज वाले वित्तरहित टीचर हैं। उनके वेतन में बढ़ोतरी करेगी।
इसक साथ ही उन्होंने नियोजित शिक्षकों को भी आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके वेतन में भी बढ़ोतरी कर उनको सम्मानजनक वेतन दिया जाएगा।