पीएम मोदी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक कविता शेयर की है । उन्हों ने लिखा है, महाबलीपुरम में सवेरे तट पर टहलते-टहलते सागर से संवाद करने में खो गया । ये संवाद मेरा भाव-विश्व है । इस संवाद भाव को शब्दबद्ध करके आपसे साझा कर रहा हूँ ।
कल महाबलीपुरम में सवेरे तट पर टहलते-टहलते सागर से संवाद करने में खो गया।
ये संवाद मेरा भाव-विश्व है।
इस संवाद भाव को शब्दबद्ध करके आपसे साझा कर रहा हूं- pic.twitter.com/JKjCAcClws
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2019
बता दें कि पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अनौपचारिक मुलाकात के लिए तमिलनाडु के प्राचीन शहर महाबलीपुरम में थे । वो वहाँ दो दिन 11 और 12 अक्टूबर को थे । 12 अक्टूबर को पीएम मोदी समुद्र किनारे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे । इस दौरान उन्होंने न सिर्फ वॉक किया बल्कि प्लॉवगिंग भी किया था । इस कुड़ा उठाने के बाद उन्हो ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया था ।
और आज उन्होंने अपने ट्वीटर है़डल पर इस कविता को शेयर किया है । पुरी कविता आप इमेज में पढ़ सकते हैं ।