संत रामपाल अभी ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहें हैं । लोगों का एक ही सवाल है आखिर कौन है रामपाल । यानि WHO IS RAMPAL नाम से ट्वीटर पर पूरे दिन ट्रेंड बनाये हए है । एक लाख से ज्यादा लोगों ने राम को लिखे गाली वाले शब्द के साथ ट्रेंड करवा रहे हैं । यू जानिये की भारत में सबकी चर्चा का विषय एक ही हैं, कि कौन है रामपाल । मीम्स बन रहे हैं, जोक्स बन रहे हैं, गालियाँ दी जा रही है और लोग मजे ले रहे हैं ।
कौन है संत रामपाल
बता दें हरियाणा का रहने वाले संत रामपाल (Saint Rampal) एक स्वयंभू अध्यात्मिक कबीरपंथी संत है। जिसका आश्रम हरियाणा के हिंसार में है। बता दें कि रामपाल 2014 से ही जेल में बंद है । उस पर आरोप है कि उसने एक आर्य समाज के अनुयायी की हत्या की है । जिसके लिए उसे आजीवन कारावास की सजा मिली है।
रामपाल का इतिहास
रामपाल एक विवादित अध्यात्मिक गुरु है। जो कई बार अपने कारनामों की वजह से जेल भी जा चुका है। उस पर साल 2006 में हत्या का केस भी दर्ज हुआ था। इसके अलावा उस पर देशद्रोह का भी केस दर्ज है। रामपाल हरियाणा के सोनीपथ का रहने वाला है। वह पेशे से हरियाणा सरकार में जूनियर इंजीनियर (junior engineer) भी रह चुका है। सरकारी पद से इस्तीफा देने के बाद रामपाल कबीरपंथी गुरु रामदेवानंद की शरण में आया और पूर्ण रुप से इसी काम में लग गया।
रामपाल पर महिला शोषण के भी लगे आरोप
हरियाणा पुलिस ने संतरामपाल से जुड़े अन्य केसों की जांच में पाया कि बाबा के आश्रम में महिलाओं को यौन शोषण होता था। पुलिस ने पाया कि रामपाल ने महिला शौचालयों में कैमरे लगवा रखे थे जिसका स्क्रीन रामपाल के खुफिया कमरे में होती थी। पुलिस को रामपाल के कमरे से महिला प्रेग्रेंसी टेस्ट किट भी बरामद हुई थी। बता दें रामपाल के इस कमरे में किसी को जाने की इजाजत नहीं थी।
आज क्यों हो रहा है #रामपाल ट्रेंड
बता दें कि 1 अक्टूबर को कंगड़ा जिले में कुछ लोग संत रामपाल का सत्संग करने जा रहे थे। जिसका लोगों ने विरोध किया तो सत्संग कराने वाले व्यक्ति चूड़ सिंह और लोगों के बीच झड़प हो गयी। जिसके बाद लोगों ने रामपाल के पोस्टर फाड़ कर आग के हवाले कर दिया। वहीं से यह ट्रेंड हो रहा है और लोग उसे इसी वजह से सुबह से ट्ववीटर पर भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं ।