सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । इसमे एक सख्शभ चलती हुई ऑटो का टायर बदल रहा है । चलती ऑटो को टेढ़ा कर के बदला जा रहा है । कमाल की बात ये है कि इस दौरान न तो ऑटो की स्पीड कम हो रही है न ही इसे रोका जा रहा है ।
I’ve seen a lot of tyres being changed…….but this one is James Bond style !
pic.twitter.com/jhKGqVydiS— Harsh Goenka (@hvgoenka) September 22, 2019
1 मिनट के क्लिप को देख चुके हैं 50 हजार से ज्यादा लोग
हाल में वायरल हुए एक वीडियो में एक शख्स जेम्स0 बॉन्ड के अंदाज में अपने ऑटोरिक्शाe का टायर बदलता हुआ दिख रहा है। लोगों को हैरत में डालते हुए ड्राइवर ने सड़क पर दौड़ते हुए ऑटोरिक्शा को तिरछा करके पिछला टायर बदल डाला। यह एक मिनट की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यािदा लोग देख चुके हैं।
गोयनका ने लिखा, ‘यह जेम्स बांड का स्टाइल है’
यह वीडियो सबसे पहले मशहूर उद्यमी हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर शेयर किया था। गोयनका ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने बहुत से टायरों को बदलते हुए देखा है।।। लेकिन यह जेम्सट बांड का स्टाशइल है।’ वीडियो में दिखाया गया कि ऑटोरिक्शाद को तिरछा किया गया और वह दो पहियों पर दौड़ रहा है। इसके बाद ऑटोरिक्शा की पिछली सीट पर बैठा एक आदमी उसका पिछला पहिया खोलने की कोशिश करता है। जब वह पहिया खोल लेता है तो साथ में चल रहे दूसरे ऑटो से उसे एक नया पहिया दिया जाता है। पहिये को बदले जाने के दौरान ड्राइवर ने न तो ऑटो रोका और न ही धीमा किया। जहां कुछ लोगों ने इसकी तारीफ की, वहीं कुछ ने कहा कि इससे दुर्घटना भी हो सकती थी।