बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान का 29 अप्रैल को निधन हो गया था। इस खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया था। एक्टर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ी क्षति पहुंची थी। वहीं, एक्टर का परिवार अब भी इस गम से उबरने की कोशिश कर रहा है। अब हाल ही में एक्टर की पत्नी सुतापा सिकदार ने एक्टर को याद किया है। उन्होंने हाल ही में अपने फेसबुक से एक पोस्ट किया है, जिसमें वह एक्टर के साथ नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में सुतापा काफी भावुक लग रही हैं।
सुतापा सिकदर ने एक्टर इरफान खान को लेकर अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “गलत कामों और सही काम करने के विचारों से परे एक क्षेत्र है।मैं तुम्हें वहां मिलूंगा।जब आत्मा उस घास में लेट जाती है, तो दुनिया में बात करने के लिए बहुत कुछ भरा है। बस कुछ ही समय की बात है। मिलेंगे बातें करेंगे ।हम फिर मिलेंगे। ” सुतापा के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं ,और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि साल 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे, और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे। एक्टर इरफान खान अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे थे।हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी।इरफान खान को बीते दिन वर्सोवा के कब्रिस्तान में दफनाया गया। लॉकडाउन के कारण उनकी अंतिम विदाई में केवल 20 लोग ही शामिल हो पाए।
सोनाली कुमारी( राँची झारखंड)