दिल्ली में हिंसा अब सच में भड़क गई है । CAA के समर्थक और विरोधी आपस में लड़ने को मरने को तैयार है । शाहीन बाग से जो CAA प्रोटेस्ट की आंधी चली थी वो देश के कोने कोने से होते हुए दिल्ली तो आ गई । लेकिन यहां आकर हिसंक रूप ले ली है ।
अब जो जानकारी आ रही है वो काफी चौकाने वाली है । सरकारी सुत्रो के अनुसार दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जारी यात्रा के मद्देनजर कराई गई प्रतीत होती है। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक पुलिस नियंत्रण कक्ष में हैं और राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा के मद्देनजर स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं।
सरकारी सूत्रों ने बताया, ‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जारी यात्रा के मद्देनजर करायी गई प्रतीत होती है ताकि जो इसमें शामिल हैं, वे व्यापक प्रचार हासिल कर सकें।’
उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर और चांदबाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर झड़प में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई जबकि पुलिस उपायुक्त घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने घरों, दुकानों और वाहनों को आग लगा दी और एक दूसरे पर पथराव भी किया। इससे चलके डीएमआरसी ने प्रदर्शनों के चलते जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया। वहीं, वहीं, डीएमआरसी ने जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जौहरी एंक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिये गए।
दिल्ली सीएम केजरीवाल का कानून-व्यवस्था बहाल करने का आग्रह
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह और उप राज्यपाल अनिल बैजल से कानून व व्यवस्था को बहाल करने का आग्रह किया। उत्तरपूर्व दिल्ली क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और रविवार से नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) समर्थक व विरोधी समूहों में झड़पें हो रही हैं।
‘पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात’
दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा के मद्देनजर केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और मौके पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए है। उत्तरपूर्व दिल्ली में हिंसक संघर्ष में एक पुलिसकर्मी की मौत होने के बाद गृह सचिव का यह बयान आया है। भल्ला ने पत्रकारों से कहा, ‘दिल्ली में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गए है।’