पिछले दिनों एबीवीपी वालों ने विरोध का एक नया शिगुफा निकाला था । कन्हैया कुमार के विरोध में उन्होंने उस मंच को धो दिया जिसपर खड़़े होकर उन्होने भाषण दिया था । अब ठीक ऐसा ही विरोध बलिया में गिरिराज सिंह के साथ हुआ है । उनके भी मंच को सीपीआई वालों ने गंगाजल से धो डाला है ।
बलिया में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारतवंशी जागृति यात्रा के दौरान माल्यार्पण किया था। जिसके बाद आज उनकी प्रतिमा को सीपीआई के नेताओं ने गंगाजल से शुद्धिकरण किया है। सीपीआई नेताओं ने गिरिराज सिंह पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने नफरत फैलाने के लिए बाबासाहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था। जिसके बाद आज हमलोग इस प्रतिमा पर गंगाजल डालकर इसे शुद्ध कर रहे हैं।
दरअसल, सीपीआई का मानना है कि दुनिया के मजदूरों एक हो, मजदूर में सभी जात धर्म एक साथ रहते हैं। हम इंसान की बात करते हैं, मानव की बात करते हैं। कोई जात धर्म की बात नहीं करते हैं। हम लोग बाबासाहेब को आदर्श मानने वाले लोग हैं।
हम बाबा साहेब संविधान के मानने वाले लोग हैं। यह लोग जो है गोडसे को मानने वाले हैं। जो अंग्रेज का चापलूसी किए थे अंग्रेज का मुखबिरी किया था कांग्रेस से माफीनामा लिखकर दिया था वह आज देशभक्त कहते है।