दिल्ली में हो रहे हिंसा पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर की चर्चा चहुँओर है । अब विरोधी भी खुलकर इनका सपोर्ट करने लगे है । पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) से पहले भड़काऊ बयान देने वाले और घटना के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। इस बात पर कांग्रेस नेता और पूर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने गौतम की तारीफ करते हुए कहा कि उनका ये बयान स्वागत योग्य है उनकी ये भावना सच्ची है। गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा में CAA को लेकर हिंसक प्रदर्शनों ने अब उग्र रूप ले लिया है अभी तक कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं और कितने ही घायल हो चुके हैं।
गौतम गम्भीर का बयान स्वागत योग्य है उन्होंने भाजपा नेता कपिल मिश्रा के ख़िलाफ़ भड़काऊ बयानबाज़ी के लिए कड़ी कार्यवाही की माँग की है यह एक खिलाड़ी की सच्ची भावना है हमें गौतम जैसे नेताओं की ज़रूरत है@GautamGambhir
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) February 25, 2020
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने ट्वीट किया, ‘गौतम गम्भीर का बयान स्वागत योग्य है उन्होंने भाजपा नेता कपिल मिश्रा के ख़िलाफ़ भड़काऊ बयानबाज़ी के लिए कड़ी कार्यवाही की माँग की है यह एक खिलाड़ी की सच्ची भावना है हमें गौतम जैसे नेताओं की ज़रूरत है।’
मीडिया से बातचीत में गंभीर ने कहा था कि इस मामले में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) हों या कोई और, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि मैं कभी भी इस चीज को स्वीकार नहीं करूंगा कि कोई भी जाकर लोगों को भड़काए। आप लोगों को भड़का कर चले जाते हैं, लेकिन पुलिस वाले और उनके परिवार वालों के बारे में भी सोचिए। गंभीर ने कहा कि अगर यूनिफॉर्म (वर्दी) वालों पर अटैक हो रहा है, तो आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस करेगी ।