राजनीति में आये दिन किसी न किसी नेता के बयान से बखेड़ा खड़े होते हुए सभी ने देखा है । हालांकि कई नेता सुर्ख़ियों में बने रहे के लिए ऐसा करते हैं तो कोई अनजाने में ऐसा बोल जाते हैं जिससे विवाद खड़ा हो जाता है । खैर ऐसा तो राजनीति में होता रहा है । फिलहाल मौजूदा समय में सोशल मीडिया में एक न्यूज एंकर का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे शिवसेना (Shiv Sena) के युवा नेता और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को शिवसेना का राहुल गांधी बता रही हैं । हालांकि उनका यह बयान लाइव शो के दौरान सुनाई पड़ा । लाइव शो के दौरान उनकी आवाज़ को म्यूट नहीं किया गया और इसी वजह से उनका यह बयान सामने आ गया। अब यह गड़बड़ी उनके लिए भारी पड़ सकती है ।
चैनलों में पीसीआर की गड़बड़ी से बहुत सारी बातें सामने आ जाती हैं। जो बात एंकर चैनल पर नहीं कह सकता, वो भी कह देते है। @anjanaomkashyap ने @ShivSena के आदित्य ठाकरे को @INCIndia का @RahulGandhi करार दिया है। ठीक 30 सेकेंड पर ऑडियो सुनिए…. pic.twitter.com/W0eJKCw0Wa
— Dr. Harish Chandra Burnwal (@hcburnwal) September 21, 2019
दरअसल यह बयान है अपने आप को सबसे तेज चैनल बताने वाले इंडिया टुडे ग्रुप के चैनल आजतक की मशहूर एंकर और पत्रकार अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) का । हालांकि यह स्पष्ट है कि यह लाइव शो के दौरान पीसीआर की गड़बड़ी के कारण अंजना का यह बयान भी लाइव हो गया जिसे वो चैनल पर नहीं कहना चाहती । इस बयान में साफ़ सुना जा सकता है कि अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के बारे में कह रही हैं कि “ये शिवसेना का राहुल गांधी साबित होगा’, लिखकर रख लीजिए आप।” अब उनके इस अनऑफिशियल बयान के क्लिप को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है। इसे लेकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। हालांकि कुछ यूजर उनका समर्थन कर रहे हैं।
कौन क्या साबित होगा वो तो समय ही तय करेगा, पर कुछ लोग तो बहुत पहले से ही भाड़े के टट्टु साबित हो चुके हैं! पत्रकारित्ता पर ध्यान दें, भविष्यवाणी तो तोता भी सड़कों पर पैसे से करता है।
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) September 21, 2019
अब अंजना के इस बयान के जवाब में प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कौन क्या साबित होगा वो तो समय ही तय करेगा, पर कुछ लोग तो बहुत पहले से ही भाड़े के टट्टू साबित हो चुके हैं! पत्रकारित्ता पर ध्यान दें, भविष्यवाणी तो तोता भी सड़कों पर पैसे से करता है।” गौरतलब है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस का साथ छोड़ प्रियंका चतुर्वेदी हाल ही में शिवसेना में शामिल हुई हैं । फिलहाल अंजना के इस बयान पर शिवसेना की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन अंजना के इस बयान से नया विवाद पैदा हो सकता है । हालांकि यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा ।
हालांकि बाद में अंजना ओम कश्यप ने भी ट्वीटर पर मांफी मांगते हुए लिखा है कि…
My remark on Aditya Thackeray which is being spread with malice was out of lapse of judgement. I regret it. This, by no means, reflects the views of the channel or the network.
— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyap) September 21, 2019
यह वाकया उस वक्त हुआ जब आदित्य ठाकरे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस खबर को न्यूज चैनल प्रसारित कर रहा था लेकिन तभी पीसीआर की टीम की गड़वड़ी की वजह से अंजना का माइक ऑन रह गया और उनकी बात सुनाई देने लगी। तभी अंजना किसी से यह कह रही थी कि “ये शिवसेना का राहुल गांधी साबित होगा, लिखकर रख लीजिए।”