महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने का असर अब साफ तौर पर देखा जा रहा है । राष्ट्रीय अभियान के तहत न केवल शहर और मुहल्लों को साफ किया जा रहा है बल्कि अब इस पर गीत गाने भी बनने लगे हैं ।
इसी कड़ी में बीजेपी के तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आज ट्वीटर पर एक वीडियो साझा किया है जिसका बोल इतना प्यारा है कि देखते ही देखते ये ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा ।
How’s the Song ? #ThukMat pic.twitter.com/mEQFYGvyqT
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) October 1, 2019
गाने के बोल हैं, ‘ये देश है तेरा तो थूक मत ।’ गाने का रैप इतना प्यारा और दिलचस्प है कि जल्द ही लोगों के जुबान पर चढ़ गया है ।
कुछ ही देर में इस वीडियो ने ट्वीटर पर तहलका मचा दिया और #ThukMat को ट्वीटर पर ट्रेंड करवा दिया । करीब 8 हजार लोगों ने इस हैशटैग के साथ इसे शेयर किया है । करीब 3500 लोगों ने इस एक पोस्टी को रीट्वीट किया है । लगातार ये गीत शेयर हो रही है और पसंद की जा रही है ।