हरियाणा जित दूध दही का खाणा ये कहावत फिर से सच साबित कर दिखाई है।हिसार के किसान सुखबीर सिंह ढांडा ने. इनकी मुर्राह नस्ल की भैंस (Buffalo) सरस्वती ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. अब एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) अपने नाम कर डंका बजाया है. सुखबीर ने 51 लाख रुपये में अपनी भैंस बेची है. लुधियाना के किसान ने सरस्वती को खरीदा है.
किसान को था चोरी का डर
सुखबीर ने बताया कि वो अपनी भैंस को बेचना नहीं चाहते थे लेकिन पड़ोस में दो भैंसों की चोरी के बाद उन्हें भी अपनी भैंस चोरी होने का डर था मजबूरन अपनी भैंस बेचनी पड़ी. सरस्वती ने पिछले साल 29.31 किलो दूध देकर हिसार में पहला ईनाम जीता था. कई प्रतियोगिताओं में सरस्वती ने अपना जलवा दिखाया. लेकिन अब सरस्वती पंजाब की शान बढ़ाएगी.
किसान ने किया समारोह का आयोजन
भैंस बेचने से पहले किसान ने समारोह का आयोजन किया, जिसमें हिसार के अलावा राजस्थान, यूपी, पंजाब के करीब 700 किसान शामिल हुए. सुखबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने सरस्वती को एक लाख 30 हजार रुपए में करीब चार साल पहले बरवाला के खोखा गांव के किसान गोपीराम से खरीदा था. इसके बाद सरस्वती ने कई बच्चों को जन्म दिया. फिलहाल दूध और सीमेन बेचकर एक लाख रुपए से अधिक की कमाई कर रहे हैं।