नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए देश के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बाधित करने के बावजूद ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है माना जा रहा है कि ऐसा प्रदर्शनकारियों कीओर से संदेशों के आदान-प्रदान के लिए फायरचैट (FireChat) नामक ऐप के इस्तेमाल के चलते हुआ, जो बगैर इंटरनेट के चलता है. इन आशंकाओं को बल तब और मिला, जब हालिया शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के बीच.
गूगल प्ले स्टोर पर फायर चैट ऐप ट्रेडिंग में भी रहा. टिप्पणियां गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से अब तक दस लाख बार फायर चैट को डाउनलोड किया जा चुका है. यह ऐप बिना इंटरनेट के काम करता है. ब्लूटूथ और वाईफाई के जरिए काम करता है. यह नया ऐप लोग खूब पसंद कर रहें है