इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट के लॉग–इन आईडी और पासवर्ड हासिल कर ग्राहकों को लाखों रूपयों का चूना लगाने वाले एक गिरोह के कुछ सदस्यों को पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। आमतौर पर सुविघाजनक मानी जाने वाली इंटरनेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करते वक्त अगर जरा भी असावधानी बरती जाए, तो यही सेवा ग्राहकों के लिए एक डरावने सपने में तब्दील हो सकती हैं इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करत वक्त कौन–सी सावधानियां बरतने की जरूरत है, जानिए यहां :
ऐसा करें
- इंटरनेट बैंकिंग के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले यह सुनिचित कर लें कि अड्रेस बार में एचटीटीपीएस लिखा हो, सिर्फ एचटीटीपी नहीं। यह हां एस का मतलब सिक्योर्ड से हैं।
- वेबसाइट के अड्रेस बार के पास लॉक का साइन भी चेक कर लें।
- अपने बैंक की बेबसाइट पर सीधे जाएं। किसी दूसरी साईट पर दिए गए किसी लिंक के जरिए अपने बैंक की बेबसाइट पर जाने के अपने खतरे हो सकते हैं।
- हैकर्स से सेफ्टी के लिए आप अपने कंप्यूटर में सिक्युरिटी प्रोग्राम भी इंस्टॉल करा सकते हैं।
- अपने अकाउंट और उसकी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को थोड़े–थोड़े समय बाद चेक करते रहें ।
- इंटरनेट बैंकिंग करने के बाद साइट को यूं ही बंद न कर दें । हमेशा लॉग–आउट करें।
- एसएमएस अलर्ट फेसिलिटी इस्तेमाल करें। फिर आपको हर लेन–देन की सूचना एसएमएस अलर्ट के जरिए मिलेगी।
ऐसा न करें
- कई बार बैंक के नाम पर ऐसे फर्जी ईमेल आ जाते हैं, जिनमें कस्टमर्स से उनके पासवर्ड और पिन बताने को कहा जाता हैं। सचाई यह है कि न तो बैंक को और न ही पुलिस को यह हक है कि वह किसी कस्टमर से अपना पासवर्ड या पिन बताने को कह सकें। ऐसे में अगर किसी मेल के जरिए कस्टमर से पासवर्ड या फिर पिन पूछा जाए तो दिए गए लिंक को क्लिक करने से बचना चाहिए। ऐसे मेल में आमतौर पर फौरन कार्रवाई करने को उकसाया जाता हैं। मसलन आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा, इलिए उसे एक्टिव रखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर में अपनी आईडी या पिन स्टोर करके न रखें।
- इंटरनेट बैंकिंग के लिए साइबर कैफे या ऐसे पीसी का इस्तेमाल न करें, जिस पर दूसरे भी काम करते हो।
- इंटरनेट बैंकिंग के लिए अपने कंप्यूटर का ही इस्तेमाल करें। यह कंप्यूटर लेटेस्ट एंटिवायरस और स्पायवेयर से पूरी तरह अपडेट होना चाहिए।
- इंटरनेट बैंकिंग करते समय दूसरी वेबसाइट खुली न रहें।
- अनजान सोर्स से फाइल या कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड न करें।
चुनें पासवर्ड
- पासवर्ड चुनना एक कला हैं। पासवर्ड ऐसा हो , जो लाख कोशीश और तुक्के के बाद भी किसी की पकड़ में न आए।
- पासवर्ड कभी अपने नजदीकी रिश्तेदार, बच्चे या बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड के नाम पर न रखें और न ही उसमें बर्थ डेट या बर्थ ईयर का इस्तेमाल करें।
- पासवर्ड रखते वक्त कैरेक्टर्स की ऐसी सीरीज इस्तेमाल करें जिनके बारे में कोई दूसरा शख्स अंदाजा भी न लगा सके।
- सबसे अच्छे पासवर्ड वे होते हैं, जिनमें अल्फान्यूमेरिक कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया जाता हैं।
- पासवर्ड का साइज कम–से–कम आठ कैरेक्टर का होना चाहिए और इनमें कैपिटल और स्मॉल दोनों तरह के लेटर्स का इस्तेमाल होना चाहिए।
- अलग–अलग अकाउंटस और सर्विसेज के लिए अलग–अलग पासवर्ड रखें।
- बैंक द्बारा भेजे गए सिस्टम जेनरेटेड पासवर्ड को फौरन बदल लें।
- थोड़े–थोड़े समय बाद पासवर्ड को बदलते रहें।