अभी तक आपने चीन, जापान और भारत के विभिन्न शहरों में रेस्टोरेंटों रोबोट के द्वारा खाना परोसने की खबरें सुनी होंगी । लेकिन अब ओडिशा के भुवनेश्वर में एक ऐसा रेस्टोरेंट खुला है जहां पर रोबोट कस्टमर को खाना परोसते हैं। रेस्टोरेंट में रोबो सेफ के हाथों से खाना लेकर, खाने वाले लोगों की भीड़ लग रही है। रेस्टोरेंट में खाना खाने वाले लोग खाने से ज्यादा रोबोट की तरफ ध्यान देते हैं और वीडियो भी बनाते हैं। जैसे ही लोगों को जानकारी हुई कि रेस्टोरेंट में रोबोट के द्वारा खाना परोसा जा रहे तो भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। लोगों को सीट तक बैठने को नहीं मिल रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से वीडियो जारी किया गया है। जिसे लोगों के बीच खूब देखा जा रहा है।
#WATCH: Robo Chef, a first of its kind restaurant in Bhubaneswar, has robots to serve food to the customers. The restaurant currently has two robots. #Odisha pic.twitter.com/OHfdjDlybM
— ANI (@ANI) October 16, 2019
फिलहाल इस रेस्टोरेंट में सिर्फ दो रोबोट ही हैं जो खाना परोसते हैं। रेस्टोरेंट मालिक जीत बासा का कहना है कि हमने इन रोबोट को नाम चंपा और चमेली रखा है। हम पूर्वी भारत के पहले रोबोट रेस्तरां हैं। ये रोबोट कमांड के अनुसार कार्य करते हैं और यह ओडिया सहित किसी भी भाषा को बोल सकते हैं।
खाना पहुंचाते समय अगर कोई रोबोट के रास्ते में आ जाता है तो रोबोट उनसे रास्ते से हटने का आग्रह भी करते हैं ।
चेन्नई में खुला था पहला रोबोट रेस्टोरेंट
गौरतलब है कि तमिलनाडु के चेन्नई में भारत का पहला रोबोट रेस्टोरेंट खुला था, जिसमें रोबोट ग्रहाकों को खाना परोसते थे। यह चेन्नई के पॉश इलाके महाबलीपुरम में था। मोमो नाम के चाइनीज रेस्टोोरेंट में आज भी थाई और चाइनीज खाना सर्व किया जाता है। रोबोट थीम का ये रेस्टोोरेंट अपनी शुरुआत के साथ चर्चा का विषय था।