मरने के बाद भी इंसान की लाश एक साल तक हिलती-डुलती है । चौंक गए ? ये बात एक वैज्ञानिक ने 17 साल के रिसर्च के बाद पता किया । बल्कि ऑस्ट्रेलिया की एक वैज्ञानिक ने ऐसा कहा है । एलिसन विल्सन वैज्ञानिक हैं । उन्होंने ही इस बात का पता लगाया है । उन्होंने 17 महीनों तक एक लाश को ऑब्जर्व किया, उस पर रिसर्च की और उसके मूवमेंट्स को तस्वीरों में कैद किया । AFP से एलिसन ने बात की. और बताया कि मरने के बाद असल में इंसान शांति से नहीं रहता है ।
उनके मुताबिक, 17 महिने के एक केस स्टडी में उन्होंने पाया कि शुरुआत में एक शव का हाथ शरीर से चिपकाकर रखा गया था । लेकिन बाद में हाथ धीरे से बाहर की तरफ खिसक गया । अब ऐसा क्यों हुआ ? इसका भी जवाब एलिसन ने दिया है । उन्होंने कहा है,
‘हमें लगता है कि शव का मूवमेंट डीकंपोजिशन की प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है. जैसे-जैसे शव सूखने लगता है वैसे-वैसे शव मूवमेंट करता है.’
एलिसन का कहना है कि इस रिसर्च से मर्डर और मौत के मामलों की पड़ताल में मदद मिल सकती है. शव पर रिसर्च करने के लिए एलिसन हर महीने तीन घंटे की फ्लाइट लेकर कैरन्स से सिडनी जाती थीं. ये रिसर्च यहीं पर हो रही थी. इंसान के शवों की मूवमेंट ऑब्जर्व करने के लिए टाइम लैप्स कैमरा लगाया गया था. जो हर 30 मिनट में शवों की तस्वीरें लेता था.
एलिसन कहती हैं कि वो बचपन से ही ये जानना चाहती थीं, कि मौत के बाद इंसान का शरीर क्या करता है. उसमें क्या कोई मूवमेंट होती है. अभ भई एलिसन को इतनी ‘भूतहा’ बात पता करनी थी. इसलिए उन्होंने रिसर्च की और पता लगा लिया.