भागलपुर से दूसरे राज्य के लिए चलने वाली बस सेवा की योजना को धरातल पर उतरने में भले ही देरी हो रही हो, लेकिन पटना और भागलपुर में जल्द ही इलेक्ट्रिक बस सेवा चालू होने जा रही है. इसको लेकर मुख्यालय की एक टीम ने कोलकाता लाकर इस बस को देखा. जहां यह बस चार्ज होती है वहां भी जाकर देखा.
इस बस सेवा के चालू होने से डीजल की बचत होगी. बस को चार्ज करने के लिए चार्ज स्टेशन भी बनाया गया है जो पेट्रोल पंप के मशीन जैसी बनावट है.
टीम इस बस की पूरी जानकारी लेकर मुख्यालय को देगी. विभागीय सूत्रों की माने तो पटना में यह बस सेवा जल्द ही शुरू की जायेगी. यह बस 30 सीट वाली होगी. पटना में यह सेवा के चालू होने के बाद भागलपुर में भी चलायी जायेगी. बस को चार्ज करने को लेकर बस डिपो में चार्जिंग प्वाइंट बनाये जायेंगे.
प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति
इस बस के चलने पर प्रदूषण का कोई खतरा नहीं रहेगा. यह बस प्रदूषण मुक्त होगा. डीजल वाली बस से धुआं निकलता रहता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. इस बस के चलने से डीजल की बचत और प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी.
इलेक्ट्रिक बस चलने को लेकर मुख्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बस को देखने के लिए मुख्यालय से टीम कोलकाता गयी और वहां जाकर इस बस को देखा है. यह सेवा पहले पटना में चलेगी और फिर भागलपुर में भी चलेगी इसकी पूरी संभावना है. – अशोक कुमार सिंह, प्रमंडलीय प्रबंधक,भागलपुर पथ परिवहन निगम