भारत में उतपादों और सेवाओं की खरीद इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों की तादाद तेजी से बढ रही हैं। ऐसे में आपकी कंपनी के लिए ऑनलाइन मौजूद्गी अब बेहतर व्यावसायिक समझ होगी । व्यावसायिक वेबसाइट में उपभाक्ताओं को आपके व्यवसाय (उत्पाद/सेवाओं) के बारे में अधिक जानकारी मिलती हैं और वे अधिक खरीद के लिए आपसे संपर्क बना सकते हैं । अगर आपके व्यवसाय की ऑनलाइन उपस्थिति नहीं हैं और इसका कारण तकनीक से परिचित न होना अथवा इस प्रक्रिया का अधिक खर्चीला होना या फिर आप ऐसा सोच रहे हैं कि आपका व्यवसाय काफी छोटा हैं या वेब पर होने के बावजूद लाभ नहीं हो पा रहा हैं, तो कुछ मिथकों से आपको बचना होगा।
- किस प्रकार वेबसाइट का उपयोग करूं?
एक अच्छी व्यावसायिक वेबसाइट आपको अधिक प्रोफेशनल और बेहतर व्यवसायिक तस्वीर पेश करने में मदद करती हैं। वह आपको अपने उपभोक्ताओं के संपर्क में रहने, उत्पादों के बारे में कई जानकारियां और सेवाएं, उत्पादों को ऑनलाइन बिक्री में मदद करती हैं । यह आपके लिए अपने उपभोक्ताओं से मिलने का प्रथम स्थान भी हो सकती हैं । इसके अलावा, निवेशकों से बात कर सकते हैं और नौकरी के लिए भी आप ऑनलाइन आवेदन मंगा सकते हैं।
- क्या मेरे व्यवसाय के लिए वेबसाइट उपयुक्त होगी?
अमूमन ऐसे छोटे व्यवसायी, व्यवसाय के विकास के लिए अधिक लोगों तक पहुंच बनाना और अभी हो रहे काम को बनाए रखना के बीच झूलते रहते हैं। एक फर्नीचर दुकानदार की बात करें। उसके पास खूबसूरत कपबोर्ड, मेज, केबिनेट, सोफा और इसी प्रकार के अन्य फर्नीचर हैं । चूंकि उसकी दुकान शहर के बीच स्थित नहीं है और वह अन्य उत्पादों के डिजाइन और उन्हें अपने उपभोक्ताओं के लिए लाने एवं ले–जानें में व्यस्त रहता हैं । ऐसे में उसे नहीं पता हैं कि किस तरह वह अपने नए ग्राहक बनाए ।
शहर में एक उपभोक्ता प्रदर्शनी होती हैं । और वह अपना माल वहां प्रदर्शित करने के लिए मोटी रकम खर्च करता हैं । बड़ी संख्या में लोग उसके डिजाइन को देखते है और पसंद तो करते हैं, लेकिन वे तुरंत खरीदने को तैयार नहीं हैं । यदि ऐसे में फर्नीचर दुकान के मालिक की अपनी वेबसाइट होती तो वह उस पर लगातार अपने लेटेस्ट डिजाइन के फर्नीचर की तस्वीरें डाल सकता था।
- तकनीक के बारे में अधिक नहीं जानता ।
अपने व्यवसाय में वेबसाइट के इस्तेमाल के लिए आपको तकनीक का जानकार होने की जरूरत नहीं हैं । साधारण भाषा में एक वेबसाइट इंटरनेट पर आपकी कंपनी का प्रोफाइल भर होती हैं । जिस प्रकार किसी सूची में पेज होते हैं, उसी तरह वेबसाइट पर इन पेजों को वेब पेज कहा जाता है जो इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में बनाए जाते हैं । व्यवसाय के लिए वेब पेजों पर सामग्री तय करने के बाद वेब डिजाइनर वेबसाइट तैयार करने में आपकी मदद करता हैं । यही नहीं, ऑनलाइन भी वेबसाइट निर्माण सामग्री उपलब्ध है जिससे आपको काफी सहायता मिल सकती हैं । इसे पूरा करने के बाद, आपको आपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर डालना होता हैं । इसके बाद आप वेब होस्टिंग कंपनी की मदद लेते हैं । वह आपको आपकी वेबसाइट के लिए वेब एड्रेस या डोमेन नेम की खरीदारी और उसे रजिस्टर कराने में भी मदद करती हैं । आपकी वेबसाइट को दुनिया के किसी भी कोने में देखा जा सकता हैं।
- वेबसाइट चलाऊंगा कैसे?
वेबसाइट पर लगाया गया पैसा एक निवेश हैं। वेबसाइट के माध्यम के मिलने वाला अतिरिक्त व्यवसाय आपको आपकी वेबसाइट को बनाए रखने के लिए पर्याप्त पैसा दे देता हैं । एक व्यवसायी होने के नाते आपको वेबसाइट बनाने और उसे संचालित करने के खर्च को मूल लागत में ही जोड़ना चाहिए । डोमेन नेम और साइट परिचालन के लिए आप रजिस्ट्रार वेब साइट पर जा सकते हैं । इसके लिए आप लॉग ऑन करें । किसी भी डोमेन नेम को एक साल के लिए रजिस्टर करा सकते है ।
- मुझे अब काफी काम मिल गया हैं।
वेबसाइट का सबसे अधिक फायदा तब होता है जब आपका व्यवसाय बंद हो या फिर फोन पर जवाब देने के लिए कोई उपलब्ध नहीं होता। यही नहीं, आप किसी भी ग्राहक को किसी भी समय अपनी वेबसाइट देखने के लिए कह सकते हैं । ग्राहक आपकी वेबसाइट को सुविधानुसार चैक कर सकते हैं । साथ ही महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे व्यवसाय के लिए तय घंटे, नियम और दिशा-निर्देश, संपर्क के लिए नाम और नंबरों को यहां ये प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन बिक्री करते हैं तो अपने ऑर्डर ऑनलाइन दे सकतें हैं । वेबसाइट आपको ग्राहकों और साझेदारों के समक्ष कम कीमत और साधारण तरीके से पेश करती हैं ऐसे समय में जब ऑनलाइज खरीदारों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
अधिक जानकारी के लिए सीओएम लिखकर 53030 पर एसएमएस करें।