अमेरिका में 22 सितंबर के हाउडी मोदी कार्यक्रम को मीडिया ऐतिहासिक बता कर महिमा मंडन कर रही है । ऐसा लग रहा है जैसे मोदी ट्रंप के साथ नहीं भगवान विष्णु के साथ मंच साझा कर रहे हो । मीडिया ने इसे मोदी की बड़ी कुटनीतिक सफलता और जाने क्या क्या बता कर महिमा मंडन किया है । लेकिन बात असल में दुसरी है । इस रैली के बहाने ट्रंप अमेरिका मे रह रहे उन 12.8 लाख भारतीयों को अपने पक्ष में करने जा रहे हैं जो किसी न वजह से उनसे दुर हो गए हैं । एक साथ 50 हजार लोगों से सीधा संवाद अगले साल अमेरिका मे हो रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिये अहम होगा । कही न कही ट्रंप को भारत विरोधी समझा रहा है जो उस चुनाव के लिहाज से ठीक नही है और वह अपनी इसी छवि को सुधारने की कोशिश में एक मंच पर आ रहे हैं ।
आपको बता दें कि अमेरिका के ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) की महारैली होने वाली है । 22 सितंबर को ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम में मोदी- ट्रंप इतिहास में ऐसा पहली बार एक मंच पर साथ आएंगे । इसके पहले पीएम मोदी और ट्रंप फ्रांस के G-7 समिट में मुलाकात कर चुके हैं । पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात आपको याद होगा जब पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के कश्मीर पर मध्यस्थता वाले अरमान पर पानी फिर गया था । पीएम मोदी ने साफ-साफ कह दिया था कि भारत कश्मीर पर तीसरे देश का दखल बर्दाश्त नहीं करेगा । जबकि मनीला में आसियान सम्मेलन के दौरान भी पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच मुलाकात हुई थी । और दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी । प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति के बीच 2 महीने में तीसरी मुलाकात होने वाली है ।
ट्रंप के लिए ‘Howdy Modi’ ज़रूरी क्यों?
अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं । ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) पीएम मोदी के बहाने अमेरिका में बसे भारतीयों को अपने पक्ष में करना चाहते हैं । इस कार्यक्रम के जरिए सीधे तौर पर 50 हज़ार भारतवंशियों से संवाद कर सकेंगे । मजबूत नेता वाली पीएम मोदी की छवि से सीधा कनेक्ट करेंगे । ट्रंप की भारतीयों के बीच ‘भारत विरोधी’ छवि सुधरेगी ।
अमेरिका में भारत की ‘ताकत’
अमेरिका की आबादी में 1% भारतीय मूल के नागरिक हैं । चीन और फिलीपीन्स के बाद तीसरा सबसे बड़ा समूह भारतीयों का है । अमेरिका में कई क्षेत्रों में भारतीय समुदाय का दबदबा है । यूएस में बसे करीब 40% भारतीयों के पास मास्टर्स, डॉक्टर्स या प्रोफेशनल डिग्री (राष्ट्रीय औसत से 5 गुना ज्यादा) है । अमेरिका में 12.8 लाख भारतीय ग्रीन कार्ड धारक, अस्थायी पेशेवर और छात्र हैं । अमेरिका में 2015 में 32% भारतीय ग्रेजुएट, 42% भारतीय पोस्ट ग्रेजुएट थे ।
मोदी-ट्रंप की दोस्ती का ‘पंच‘
- 26 जून 2017 (पहली बार) – पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान पहली बार मुलाकात, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत, डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने कहा- भारत के संबंध ‘इतने मजबूत कभी नहीं’ रहे ।
- 13 नवंबर 2017 (दूसरी बार) फिलीपीन्स की राजधानी मनीला में ASEAN समिट के दौरान मुलाकात, दोनों देशों के बीच आर्थिक, व्यापारिक और निवेश के मुद्दों पर चर्चा, आर्थिक सहयोग और एक-दूसरे के बाजार तक पहुंच बढ़ाने पर राजी
- 30 नवंबर 2018 (तीसरी बार) – अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में त्रिपक्षीय बैठक में मुलाकात, द्विपक्षीय मुद्दों और आपसी सहयोग पर चर्चा
- 28 जून 2019 (चौथी बार) – जापान के ओसाका में G-20 समिट के दौरान मुलाकात, भारत-अमेरिका द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई, 5G संचार नेटवर्क, रक्षा और व्यापारिक क्षेत्र में सहयोग
- 26 अगस्त 2019(पांचवीं बार) – फ्रांस के व्लादिवोस्तोक में G-7 समिट के दौरान मुलाकात, भारत-पाकिस्तान समेत सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की, इशारों-इशारों में कश्मीर मुद्दे पर दखल ना देने की नसीहत
ह्यूस्टन में मोदी की रैली ऐतिहासिक क्यों?
- पहली बार: एक साथ एक मंच पर भारतीय के प्रधानमंत्री और अमेरिका के राष्ट्रपति.
- पहली बार: दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्र के प्रमुखों की साझा रैली.
- पहली बार: अमेरिका के राष्ट्रपति 50 हज़ार भारतवंशियों को एक साथ संबोधित करेंगे.
- पहली बार: 50 हज़ार से ज्यादा भारतीयों ने ‘Howdy Modi’ के लिए रजिस्ट्रेशन कराया.
- पहली बार: चुनावी साल में अमेरिकी भारतीयों को संबोधित करने वाले ट्रंप पहले राष्ट्रपति.
- पहली बार: अमेरिका के ह्यूस्टन में भारतीयों को संबोधित करने वाले पीएम मोदी पहले नेता.
अमेरिका में पीएम मोदी का शेड्यूल
- 21 सितंबर 2019 (देर शाम) – अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी सबसे पहले ह्यूस्टन पहुंचेंगे ।
- 22 सितंबर 2019 ह्यूस्टन में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मोदी की मुलाकात.
- 22 सितंबर 2019 (शाम 8:30 बजे) ह्यूस्टन में ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम में भारतीयों से सीधा संवाद.
- ह्यूस्टन में ‘Howdy Modi’ में राष्ट्रपति ट्रंप भी शामिल
- 23 सितंबर 2019 UN महासचिव के ‘2019 क्लाइमेट एक्शन समिट’ में संबोधन.
- 24 सितंबर 2019 UN मुख्यालय में महात्मा गांधी पर विशेष कार्यक्रम की मेजबानी
- 24 सितंबर 2019 बिल-मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से पीएम मोदी का सम्मान
- 2019 ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे मोदी
- स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क में ‘गांधी पीस गार्डन’ की शुरुआत
- 25 सितंबर 2019 CEOs और राष्ट्राध्यक्षों के ‘ग्लोबल बिजनेस फोरम’ में संबोधन
- ‘ग्लोबल बिजनेस फोरम’ में माइकल ब्लूमबर्ग से बातचीत
- 25-26 सितंबर 2019 वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मुलाकात
- 27 सितंबर 2019 संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी का संबोधन