तो क्या ये मान लिया जाय कि सत्ता कि मलाई खाने से शरीर का स्टेमिना कम हो जाता है । पटना के तीनो बीजेपी विधायक अभी डेंगु की चपेट में हैं । मच्छरदानी में लेटे लेटे बाइट देने का उनका वीडियो वायरल हो रहा है । राजद ने भी अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से लिखा है कि सुशासन मच्छरदानी में है । लेकिन इन सबके इतर पप्पू यादव अभी भी मौज में है । लगातार 20 दिनों से जनता की सेवा कर उन्होने जो जनता समर्थन और विश्वास प्राप्त किया है वो काबिलेतारिफ है । सबसे बड़ी बात ये है कि लगातार जल जमाव वाले क्षेत्रो में दौरा करके भी उन्हे डेंगू छू नहीं पाया है ।
पूरे बिहार में और खासकर राजधानी पटना में डेंगू का कहर लगातार जारी है। सिर्फ पटना में डेंगू के अब तक 1100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जलजमाव के बाद डेंगू राजधानी पटना के निवासियों पर कहर बनकर टूट रहा है। पटना के भाजपा के चारों विधायक बीमार हो गए हैं। बांकीपुर विधायक नितिन नवीन और दीघा विधायक संजीव चौरसिया डेंगू के चपेट में हैं। वहीं, कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा सर्वाइकल समस्या से त्रस्त हैं। यह भी संयोग ही है कि इस बीच पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी बीमार हो गए हैं।
विधायक नितिन नवीन को काफी तेज बुखार के साथ सिर और शरीर में दर्द की शिकायत है। डॉक्टरों की सलाह पर उनका घर पर ही इलाज चल रहा है। जलजमाव में लगातार घूमने के बाद चार-पांच दिन पहले संजीव चौरसिया बीमार पड़े। तेज बुखार के बाद जांच करवाने पर उन्हें डेंगू निकला। हालांकि, अभी चौरसिया की हालत स्थिर है।
जलजमाव से प्रभावित कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा के क्षेत्रों में भी लोग पानी से परेशान रहे। वे भी लोगों के बीच घूमते रहे। सर्वाइकल से वे पहले से परेशान रहे हैं। इधर यह समस्या और बढ़ गयी। विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में जलजमाव के कारण आम लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी थी। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी बीमार हो गए हैं। वे विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में व्यस्त थे।
बता दें कि पटना में डेंगू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। भारी बारिश, जल जमाव और अब महामारी की बीमारी से पूरे पटना वासी हलकान, परेशान हैं। हर आए दिन 60- 70 से ऊपर नए मरीज अस्पताल में भर्ती होते हैं। राजधानी के अधिकतर मुहल्लों में डेंगू लगातार पैर पसार रहा है। इसकी चपेट में आने से अब तक पटना के चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि पुरे बिहार में 7 लोगों की मौत डेंगू से हो चुकि है । करीब 1500 से ज्यादा लोग इससे प्रभावित है ।