आज ट्वीटर पर उर्दू ट्रेड कर रहा है । इतना कि करीब तेइस हज़ार लोगों ने इसके हैशटैग के साथ ट्वीट किया है । कईयों ने तो आज के दिन अपना ट्वीटर नाम भी बदलकर उर्दू में कर लिया है ।
ऐसा एक छोटे से ट्वीट से हुआ जिसमें भारत के गृह मंत्री कह रहे थे कि भारत में एक देश एक भाषा होनी चाहिये । इस पर असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि हिंदी सभी भारतीयों की मातृभाषा नहीं है. क्या आप लोग देश में बोली जाने वाली अन्य मातृभाषाओं की विविधता और सौंदर्य की प्रशंसा करने की कोशिश कर सकते हैं. आर्टिकल 29 हर भारतीय को अलग भाषा, स्क्रिप्ट और संस्कृति का अधिकार देता है.” । उन्होंने कहा कि भारत हिंदी, हिंदू और हिंदुत्व से कहीं अधिक बड़ा है । इस पर फिर पलटवार करते हुए भाजपा के सबसे विवादित नेता गिरिराज सिंह ने कह दिया कि औवेसी के अंदर जिन्ना का जिन्न बसता है । उन्हे राष्ट्रीयता से क्या मतलब ।
इन दोनो के ट्वीटर वार ने अलग ही रूख ले लिया करीब 10 हजार लोगों ने अपना ट्वीटर का नाम तक अंग्रेजी हिंदी से बदलकर उर्दू में कर लिया । ये उनका भाषा के प्रति प्रेम नहीं अपितु हिन्दी को तोड़ने की एक छोटी सी साजिश कह सकते हैं । इन्होने अपने ट्वीट ने न केवल हिन्दी को का काम किया अपितु हिन्दी को फारसी शब्द का अपरूप भी बता दिया । खैर जो भी हो इनकी योजना सफल रही और भारत में उर्दू हिन्दी दिवस के दिन ट्रेंड कर गया ।