बिहार विधानसभा के उपचुनाव में जहां राजद के लिए एक के बाद एक कई बड़ी खुशखबरी आई, वहीं हरियाणा से लालू परिवार के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद के दामाद चिरंजीवी राव हरियाणा के रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा के सुनील कुमार को 1636 वोटों से हरा दिया है।
बता दें कि हरियाणा के रेवाड़ी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी चिरंजीवी राव के नामांकन में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए थे। चिरंजीवी राव तेजस्वी यादव के जीजाजी हैं। वो लालू की छठी बेटी अनुष्का यादव के पति हैं। चिरंजीवी यादव को 41868 मत प्राप्त हुआ है, उन्होंने भाजपा के सुनील कुमार को 1636 वोटों से हरा दिया है।
एक तरफ बिहार के पांच विधानसभा सीटों में दो विधानसभा सीटों बेलहर और सिमरी बख्तियारपुर में राजद के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर ली है। काफी समय से एक जीत के लिए तरस रही राजद के लिए खुश होने का एक बड़ा मौक़ा है। इस जीत को बिहार में तेजस्वी की धमाकेदार एंट्री के रूप में देखी जा रही है। वहीं लालू यादव के दामाद चिरंजीवी राव ने हरियाणा में जीत हासिल करके लालू परिवार की ख़ुशी को दुगुना कर दिया है।