वीआईपी के मुकेश सहनी ने भी उपेंद्र कुशवाहा की तर्ज पर राजद के मौजूदा नेतृत्व पर सवाल उठाया है। रविवार को स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने फिर तेजस्वी यादव पर हमला बोला। कहा कि राजद नेतृत्व बदले और तेजप्रताप को नेता बनाए तो वे महागठबंधन में लौटने पर विचार कर सकते हैं। सहनी ने कहा कि सभी दल संपर्क में हैं। जल्द नए कदम का ऐलान करेंगे। कोई बड़ा मोर्चा न बना तो अकेले मैदान में उतरेंगे। कहा कि सत्ताधारी दलों के अति पिछड़े प्रत्याशियों के खिलाफ वे उम्मीदवार नहीं उतारेंगे।
सहनी ने भले ही अपने अगले कदम का ऐलान न किया हो लेकिन एनडीए के प्रति झुकाव भी दिखाया। हालांकि यह भी कहा कि उपेंद्र कुशवाहा, पप्पू यादव सहित सभी से बात चल रही है। कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त भी हमारे साथ धोखा किया गया। हम दरभंगा सीट चाहते थे तो खगड़िया दी गई। मधुबनी सीट जबरदस्ती दी और वहां से प्रत्याशी भी अपना दिया। उपचुनाव में सिमरी बख्तियारपुर भी हमें नहीं दी। हम लड़े और 26 हजार वोट लाए। कहा कि अति पिछड़ों के इन्हीं वोटों के बल पर राजद को जीत मिली।
कहा कि कांग्रेस ने भी तेवर कड़े किए तब 70 सीट घोषित की। सहनी बोले दो दिन पहले आए वाम दलों की भी सीट घोषित कीं लेकिन हमारी नहीं। कहा कि चिराग के साथ भी जा सकता हूं लेकिन बात 243 सीट पर होगी। फिर अपनी पीठ में छुरा भोंकने की बात दोहराते हुए कहा कि जनता सबक सिखाएगी।