सरकार ने लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की याद में राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना की शुरूआत कर दी है। इस बात कि घोषणा गृह मंत्री अमित शाह ने 20 सितंबर को घोषित किया था। यह अवार्ड राष्ट्रीय एकता अवार्ड राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बढ़ावा देने के लिया दिया जाएगा। भारत रत्न सर्वोच्च सम्मान, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री के बाद राष्ट्रीय एकता अवार्ड चौथा ऐसा अवॉर्ड होगा जिसे देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के तौर पर दिया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना की मानें तो सरकार हर वर्ष इस अवार्ड के लिए आवेदन जारी करेगी और कोई भी व्यक्ति, धर्म, जाति, नस्ल, लिंग, जन्मस्थान, उम्र या व्यवसाय करने वाला व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकेगा।
सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता अवार्ड के लिए आवेदन लेने के बाद सरकार इनके नामों की घोषणा हर वर्ष बल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूर को जारी करेगी। यह अवार्ड कुल 3 तीन लोगों के लिए दिया जाएगा। अगर आप भी इस अवार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार जल्द ही
राष्ट्रीय एकता पुरस्कार की चयन प्रक्रिया-
राष्ट्रीय एकता अवार्ड के लिए आवेदन करने वालों व्यक्तियों का चयन केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई कमेटियां करेंगी। इस कमेटी में पीएम के अलावा कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, राष्ट्रपति के सचिव, गृह सचिव के साथ-साथ प्रधानमंत्री के चुने तीन-चार सम्मानित लोग सदस्य होंगे। इस कमेटी का गठन केंद्र सरकार द्वारा जल्द किया जाएगा। राष्ट्रीय एकता अवार्ड के लिए गृह मंत्रालय सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता अवार्ड के लिए एक वेबसाइट जल्द शुरू करेगा
राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऐसे करें आवेदन-
- राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना आवेदन के लिए व्यक्तिय को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- राष्ट्रीय एकता अवार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- राष्ट्रीय योग्यता अवार्ड का फॉर्म खुलेगा।
- राष्ट्रीय योग्यता अवार्ड के लिए मांगी पूरी डिटेल्स जैसे- नाम, पता, एड्रेस, व्यवसाय और आपके राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में कार्यों का उल्लेख आदि भरना होगा।
- अवार्ड के लिए मांगे संबधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सबमिट करें।
- राष्ट्रीय योग्यता अवार्ड आवेदन फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी।