सोशल मीडिया पर हो रहे लगातार हमले के बीच आज RSS ने अपनी छवी सोशल मीडिया पर सुधारने के लिये देश के प्रमुख स्तंभकारों के संग मुलाकात की । इस मुलाकात का मकसद संगठन के बारे में फैली गलत धारणा को बदलने की कवायद है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के छत्तरपुर इलाके में इस बैठक का आयोजन किया गया है। जिन 70 कॉलमनिस्ट्स को इसमें शामिल किया गया है वह अलग-अलग भाषाओं में लिखते हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में हो रही बातचीत को ‘बेहद गोपनीय’ रखा गया है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में बातचीत के बाद संघ प्रमुख प्रमुख महत्वपूर्ण भाषण दे सकते हैं।
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और इसकी विचारधारा के बारे में गलत धारणा को स्पष्ट करने के लिए बीते साल सितंबर में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने विदेशी मीडिया से बातचीत की थी। यह मुलाकात दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुई थी। इसमें 30 देशों के विदेशी मीडिया संस्थानों के 80 पत्रकारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज की थी। ये सभी पत्रकार भारत में तैनात थे।