ट्रिलियन की बहस और सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट ने एक नया ही भसड़ खड़ा कर दिया है । संबित पात्रा के हैशटैग के साथ 42 सौ से ज्यादा लोगों ने ट्वीट कर दिया था । इस ट्वीट में इतनी बेइज्जती है कि खुद संबित पात्रा पढ़कर शर्मा जाए ।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा थंब इंप्रेशन के साथ ट्वीट किए इस डिबेट के वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए संबित पात्रा ने उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और भाई राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया । पात्रा ने ट्वीट कर कहा है कि मैं न तो राहुल गांधी हूं, जो किसी भी चीज के बारे में “जीरो” जानता है और न ही मैं मिस्टर वाड्रा हूं जो जीरो के बारे में केवल अपनी तिजोरी भरना जानता है।
पात्रा इतने पर ही नहीं रुके । उन्होंने सवालिया लहजे में आगे लिखा कि क्या वाड्रा ने ईडी को बताया कि उन्होंने अपनी जेब में कैसे जीरो डाला या वह मिस्टर चिदंबरम को ज्वाइन करने के अपने रास्ते पर हैं ? पात्रा ने अपने ट्वीट में प्रियंका गांधी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी अटैच किया है । स्क्रीनशॉट के अनुसार प्रियंका का यह ट्वीट 14 सितंबर का है । हालांकि प्रियंका के ट्विटर अकाउंट पर यह ट्वीट उपलब्ध नहीं है ।
गौरतलब है कि पिछले दिनों एक समाचार चैनल की डिबेट में पात्रा से कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था पर यह सवाल कर दिया था कि इसमें कितने जीरो होते हैं। इसे लेकर दोनों राष्ट्रीय दलों के प्रवक्ताओं के बीच तीखी बहस हुई थी।