नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे बिहार में प्रदर्शन चल रहा है। वाम दलों के बिहार बंद के दौरान कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर हंगामा कर रहे हैं। वाम दलों के बुलाये गये बिहार बंद को कई विपक्षी पार्टियों ने समर्थन दिया है। वहीं बंद के दौरान पप्पू यादव की पार्टी JAP के कार्यकर्ता सड़कों पर उत्पात मचा रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान जाप कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखने को मिली है। पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल इलाके में जाप कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा है। पप्पू यादव के समर्थकों ने गुंडागर्दी करते हुए रोड एंबुलेंस में जमकर तोड़फोड़ की है।
हाजीपुर में बिहार बंद (Bihar Band) के दौरान विरोध का अनोखा तरीका देखने को मिला है। उत्तर बिहार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) के पास बंद और विरोध के दौरान पप्पू यादव (Pappu Yadav) की जन अधिकार पार्टी (JAP) के कार्यकर्ताओं द्वारा भी विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम करने के बाद डीजे पर भोजपुरी गाने लगाए और बीच सड़क पर ही डांस करने लगे।
सड़क जाम करने से एक तरफ जहां गाड़ियों की लंबी लाइन लगी तो वहीं दूसरी तरफ जन अधिकार पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता डांस और मस्ती में डूबे रहे। इस दौरान एक कार्यकर्ता को लोगों ने साड़ी पहनाकर सड़क पर डांस करवाया गया और उसके साथ सैकड़ों बंद समर्थक तालियां बजाते नजर आए। बंद के दौरान कई लोगों के हाथों में मिट्टी और बालू उठाने वाले उपकरण बेलचा भी ले रखा था और सभी कार्यकर्ता डांस और मस्ती में डूबे हुए थे।
सड़क जाम के दौरान सेतु पर फंसे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन उनकी खोज खबर लेने कोई भी पुलिसवाला नजर नहीं आया। बताते चलें कि एनआरसी बिल और सीएए कानून के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया है जिसके तहत सड़क और रेल को जाम किया गया है। पटना समेत बिहार के अन्य हिस्सों में भी बंद का खासा असर देखने को मिला है।