प्रशांत किशोर के प्रेस कॉफ्रेस और बात बिहार की ने बिहार के सियासी हलकों में भूचाल ला दिया है । प्रशांत किशोर ने ये कहकर की हम किसी पार्टी के साथ नहीं जुड़ेगे लेकिन बिहार की सेवा में लगे रहेंगे ने सियासी आकाओं को अपनी तरफ देखने को मजबूर कर दिया है । ऐसे में एक तरफ जहाँ नीतीश कुमार के उपर बयानबाजी कर आएं तो दुसरे तरफ बीजेपी को भी नहीं बख्सा । ऐसे में विपक्षी पार्टी उनको अपने तरफ आने का प्रलोभन और न्योता देने में लगे हुए है । इसी कड़ी में आज जाप प्रमुख और मधेपुरा से पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पीके को अपने साथ आने का न्यौत दे दिया है।
पप्पू यादव ने कहा है कि मेरे पास बिहार के विकास के लिए अगले 3 साल का ब्लू प्रिंट तैयार है। अगर प्रशांत किशोर बिहार के विकास में सहयोग देना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। आगे उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आने के 3 साल के अन्दर राज्य के युवाओं को रोजगार देंगे और शिक्षा और स्वास्थ्य को दुरुस्त करेंगे।
बिहार नीचे से टॉप पर है
बिहार सरकार को निशाने पर लेते हुए पप्पू यादव ने कहा कि नीति आयोग के सतत विकास सूचकांक में बिहार नीचे से टॉप पर है। नीतीश कुमार के पास विकास के लिए कोई मॉडल नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास बिहार के विकास का ब्लू प्रिंट है। अगर हम सत्ता में आए तो युवाओं को रोजगार देने के साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य को दुरुस्त करेंगे। किसी बिहारी को बाहर जाने की जरुरत नही पड़ेगी।
राजद ने राज्य को पिछड़ेपन के रास्ते पर धकेल दिया
राजद के 15 साल के शासन पर सवाल उठाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि 15 सालों में राजद ने राज्य को पिछड़ेपन के रास्ते पर धकेल दिया। तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी अपने पिता के नाम पर राजनीति में आएं हैं, उन्होंने कोई संघर्ष नहीं किया है। आगे उन्होंने कहा कि जनता अब पक्ष और विपक्ष दोनों से ऊब चुकी है और एक नया गठबंधन चाहती है। हम एक मजबूत संकल्प लेकर प्रशांत किशोर, जीतन राम मांझी, कन्हैया कुमार और वाम दलों के साथ एक नया मोर्चा बनाएंगे और राज्य को विकास के पथ पर ले जाएंगे।
23 फरवरी को भारत बंद
इस दौरान जाप अध्यक्ष ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि बीजेपी सीएए, एनआरसी और एनपीआर के द्वारा देश को बांटने की कोशिश कर रही है। हमने इन सभी मुद्दों को लेकर 23 फरवरी को भारत बंद बुलाया है। इसमें भीम आर्मी भी समर्थन करेगी।