दिल्ली में 8 जनवरी को चुनाव हैं और इसको लेकर सभी पार्टियां दबा के प्रचार-प्रसार कर रही हैं। 6 जनवरी आख़िरी तारीख है। इस दिन शाम तक पार्टियां प्रचार-प्रसार कर सकती हैं। बैनर-पोस्टर-लाउडस्पीकर-झंडे-टोपी-होर्डिंग्स पर तो पार्टियां पैसे खर्च कर ही रही हैं, ऑनलाइन भी खूब पैसे खर्च कर रही हैं। अभी बात करेंगे दिल्ली चुनाव में आख़िरी एक महीने में किस पार्टी ने फेसबुक पर कितने पैसे खर्चे हैं।
6 जनवरी को चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव की घोषणा की थी। उसी दिन से हमने डेटा उठाया है। फेसबुक से। 6 जनवरी से 4 फरवरी 2020 तक। 30 दिन का डेटा। आइए विस्तार से जानते हैं।
AAP
आम आदमी पार्टी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से पिछले 30 दिनों में 47,78,203 रुपये खर्च कर चुकी है। पार्टी ने कुल 546 ऐड प्रोमोट किए हैं।
चुनाव की तारीख़ जैसे-जैसे नज़दीक आई है, वैसे-वैसे प्रचार में ज्यादा पैसे खर्च किए हैं। आख़िरी हफ्ते में AAP ने 21,80,679 रुपये खर्च किए हैं। आख़िरी दिन की बात करें तो सिर्फ 4 फरवरी को पार्टी ने 2,14,930 रुपये खर्च किए हैं।
AAP के आधिकारिक फेसबुक पेज के साथ ही इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (IPAC) भी पार्टी के लिए प्रचार में जुटी हुई है। IPAC अभी तक आम आदमी पार्टी के लिए 13,45,247 रुपये खर्च कर चुकी है। IPAC ने ‘लगे रहो केजरीवाल’ नाम के फेसबुक पेज पर इतने पैसे खर्च किए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने दिसंबर में ट्वीट करके बताया था कि दिल्ली चुनाव में IPAC, आम आदमी पार्टी के साथ काम करेगी। IPAC और केजरीवाल का यह ट्वीट देख सकते हैं।
यानी आम आदमी पार्टी फेसबुक पर दिल्ली चुनाव प्रचार में आधिकारिक तौर पर 61,23,450 रुपये खर्च कर चुकी है। अभी तो 5 और 6 फरवरी का डेटा नहीं आया है। आने के बाद ये आंकड़ा बढ़ना तय है।
इसके अलावा, एक और पेज है फेसबुक पर। My Delhi My Pride के नाम से। 28 नवंबर 2018 को इस पेज को बनाया गया था। इस पेज से 6 जनवरी से 4 फरवरी 2020 तक प्रचार-प्रसार पर 8,01,190 रुपये खर्च किए गए हैं। इनके ऐड को देखकर लगता है कि ये केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करने के लिए खर्च किए हैं।
कांग्रेस
कांग्रेस की दिल्ली इकाई अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से पिछले 30 दिनों में 30,81,829 रुपये खर्च कर चुकी है। पार्टी ने कुल 657 ऐड प्रोमोट किए हैं। चुनाव की तारीख़ नज़दीक आई तो कांग्रेस ने भी प्रचार में ज्यादा पैसे खर्च किए। आख़िरी हफ्ते में कांग्रेस ने 22,33,591 रुपये खर्च किए हैं। आख़िरी दिन की बात करें तो पार्टी ने 4,14,527 रुपये खर्च किए हैं।
बीजेपी
बीजेपी की दिल्ली इकाई के आधिकारिक फेसबुक पेज से पिछले 30 दिनों में 19,51,673 रुपये खर्च किए हैं। पार्टी ने कुल 32 ऐड प्रोमोट किए हैं। आख़िरी हफ्ते में BJP की दिल्ली इकाई ने 17,20,400 रुपये खर्च किए। आख़िरी दिन की बात करें तो सिर्फ 4 फरवरी को पार्टी ने 7,64,460 रुपये खर्च किए हैं।
BJP अपने आधिकारिक पेज से पिछले 30 दिनों में 12,18,640 रुपये प्रचार प्रसार खर्च कर चुकी है। लेकिन इन पैसों को दिल्ली चुनाव के प्रचार के लिए नहीं इस्तेमाल नहीं किया गया है।
इसके अलावा फेसबुक पर एक पेज है- Manoj Tiwari For Delhi CM के नाम से। इस पेज ने अब तक एक महीने में 4,89,838 रुपये खर्च किए हैं। ज़ाहिर सी बात है ये पेज बीजेपी को दिल्ली चुनाव में सपोर्ट कर रही है।
दिलचस्प बात ये कि जितना खर्च आम आदमी पार्टी ने फेसबुक ऐड्स पर किया है, उतना बीजेपी और कांग्रेस भी मिलकर भी नहीं कर पाई हैं।
पार्टी के साथ कैंडिडेट खुद से भी प्रचार कर रहे हैं
उम्मीदवार खुद के लिए भी फेसबुक पर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने 6 जनवरी से 4 फरवरी के बीच 2,92,499 रुपये खर्च किए हैं।
बीजेपी के बदरपुर से उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी प्रचार-प्रसार में 2,26,611 रुपये खर्च कर चुके हैं। बदरपुर से ही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राम सिंह नेताजी अब तक 1,09,324 रुपये खर्च कर चुके हैं।
आम आदमी पार्टी के ग्रेटर कैलाश से उमीदवार सौरभ भारद्वाज 1,66,670 रुपये खर्च कर चुके हैं।
आम आदमी पार्टी के ही करावल नगर से उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 1,39,369 रुपये खर्च कर चुके हैं।
नोट- ये सभी आंकड़े फेसबुक के ऐड लाइब्रेरी से लिए गए हैं। ये आंकड़े 4 फरवरी 2020 तक के ही हैं। कंटेट साभार – दलल्लनटॉप