भारत के प्रधानमंत्री । नरेन्द्रप दामोदर दास मोदी । इनकी सोशल मीडिया पर फैन फौलोइंग तगड़ी है । लेकिन कल इनके एक ट्वीट ने बवाल मचा दिया है । सोशल मीडिया में तहलका सा । पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए ऐसा लिखा है जैसे वो सोशल मीडिया से तंग हो चुके हैं। जैसे वो जल्दह ही फेसबुक ट्विटर को अलविदा कहने वाले हैं। सुनने में आश्चर्य लगे लेकिन भारत सहित दुनियाभर में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस चर्चा का कारण पीएम मोदी का एक ट्वीट है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि,
सोच रहा हूं इस रविवार से सोशल मीडिया छोड़ दूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर चौंकाने वाले फैसले करते आए हैं। ट्विटर पर सोमवार को ऐसे ही एक अप्रत्याशित ट्वीट में उन्होंने सोशल मीडिया छोड़ने का संकेत दिया। प्रधानमंत्री के इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर भूचाल सा आ गया और प्रशंसक उनसे ऐसा न करने की मिन्नतें करते रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात 8.56 बजे ट्वीट कर कहा, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने की सोच रहा हूं। इस बारे में जानकारी साझा करता रहूंगा।
This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2020
प्रतिक्रियाओं की बाढ़
सोशल मीडिया पर दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय नेताओं में एक मोदी के इस ट्वीट से पक्ष और विपक्ष के नेता, उनके प्रशंसक प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं सके। खासकर प्रधानमंत्री के प्रशंसक उनकी इस प्रतिक्रिया से हक्का-बक्का थे। कुछ मिनटों में ही सोशल मीडिया पर घोषणा से जुड़े हैशटेग ट्रेंड करने लगे। तुरंत हजारों लोगों ने उनके ट्वीट को री-ट्वीट भी किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वहीं कई लोग इस ट्वीट पर मजे लेते हुए भी दिख रहे हैं । कर्नाटक के एक कांग्रेस नेता श्रीवत्साी का कहना है कि ये मोदी जा डिजिटल डिटॉक्सन है, जो दिल्लीा हिंसा से ध्या न भटकाने के लिये दिया जा रहा है । वहीं आप के सोशल मीडिया सेल के कपिल ने कहा है कि मोदी जी को ट्वीटर नहीं निकम्माहपन छोड़ना चाहिये ।
ऐसे ही कई तरह के मीम्स सोशल मीडिया में घुम रहे हैं जो न केवल पक्ष की बात कर रहे हैं बल्कि विपक्ष की भी बात करते हैं । इस ट्वीट को करीब 43 हजार लोगों ने रीट्वीट किया है । वहीं करीब 143 हजार लोगो ने इसे पसंद किया है ।