दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से मतों की गिनता शूरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में सी-वोटर के डेटा के अनुसार आम आदमी पार्टी 52 सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस शून्य सीट पर आगे है।
एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी को दिल्ली चुनाव में बेहद आसान जीत मिलती दिख रही थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप नेताओं ने भी जीत का भरोसा जताया है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, केजरीवाल फिर मुख्यमंत्री बनने की ओर बढ़ रहे हैं, अब वह परिपक्वता की राजनीति करें
11 AM तक क्या है दिल्ली की ताजा तस्वीर?
रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता 1739 वोटों से पीछे चल रहे हैं, संगम विहार से दिनेश मोहनिया 10209 वोट से आगे हैं, शकूरबस्ती से स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन 51 वोटों से पीछे हैं, सदर बाजार से आप के सोम दत्त को बढ़त, सीमापुरी से आप के राजेंद्र पाल गौतम बढ़त बनाए हुए हैं।
- मनीष सिसोदिया सिर्फ 70 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से पीछे चल रहे हैं, BJP उम्मीदवार आगे.
- विश्वास नगर से AAP के दीपक सिंगला आगे चल रहे हैं.
- चांदनी चौक से कांग्रेस की अलका लांबा अभी पीछे चल रही हैं.
- ओखला से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान बढ़त बनाए हुए हैं.
- बाबरपुर से दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय आगे चल रहे हैं.
- बुराड़ी से आप के संजीव झा आगे चल रहे हैं, तिमारपुर से आप के दिलीप पांडे बढ़त बनाए हुए हैं
- मोती नगर से बीजेपी उम्मीदवार सुभाष सचदेव आगे
ओखला से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्ला खान 194 वोटों से पीछे चल रहे हैं, बीजेपी उम्मीदवार ब्रह्म सिंह ने बढ़त बनाई। शाहीन बाग इसी विधानसभा क्षेत्र में आता है।
वैसे शुरूआती रूझानों में आप एकदम से बढ़त बनाए हुए हैं । ये तो स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है । लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में बीजेपी उभर कर सामने आई है ।