राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत में सुधार हुआ है। उनकी किडनी अब 60 फीसद तक काम कर रही है। रांची के रिम्स में अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे पूर्व रेल मंत्री और चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू की सेहत बीते दिनों काफी गिर गई थी। तब उनकी किडनी महज 37 फीसद काम कर रही थी। लालू प्रसाद यादव की देखरेख कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक लालू का ब्लड प्रेशर भी नॉर्मल है। इंफेक्शन का स्तर भी बेहद कम हो गया है।
लालू प्रसाद के डॉक्टर डीके झा ने लालू का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि लालू यादव की किडनी पिछले दिनों जो 40 प्रतिशत फंक्शनिंग कर रही थी, वह अब सुधार होकर 60 प्रतिशत फंक्शन में आ गई है। आपको बता दें कि पिछले दिनों जब लालू यादव की किडनी 37 से 50 प्रतिशत फंक्शनिंग की खबर आई थी, लालू यादव के चाहने वाले कई लोगों ने अपनी किडनी लालू यादव को देने की इच्छा जताई थी। हालांकि डॉक्टर का कहना है कि जब किडनी 15 प्रतिशत फंक्शन पर आती है, तभी किडनी को बदलने के बारे में सोचा जा सकता है। अभी फिलहाल लालू यादव की किडनी बेहतर स्थिति में है।
पिछले दिनों लालू यादव को कमर दर्द की शिकायत आई थी। किडनी की बीमारी के कारण उन्हें दर्द की दवा नहीं दी जा सकती। उन्हें पैरासिटामोल लेने की सलाह दी गई थी। इसके अलावा मसाज लेने के लिए डॉक्टर ने कहा था। इसके बाद उसमें भी सुधार हो गया है। डॉक्टर डीके झा ने मीडिया में आ रही ऐसी खबरों को बकवास बताया कि एंटिबायोटिक देने से किडनी फंक्शन ट्रिप कर गया। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। कहा कि इंफेक्शन के कारण किडनी फंक्शन ट्रिप किया था। हमलोग हर दवा सोच समझकर देते हैं।
शनिवार को लालू प्रसाद यादव से मुलाकातियों का दिन होता है। ऐसे में जेल प्रशासन की ओर से तीन लोगों को लालू से भेंट करने की इजाजत दी जाती है। पटना के रहने वाले दो बिजनेसमैन सुजीत और मुकेश राजद सुप्रीमो से मिलने आए थे। तबीयत का हाल जानने आए थे। ये दोनों लालू प्रसाद के जानने वाले हैं। गैर राजनीतिक लोगों के मिलने आने से चर्चा का बाजार गर्म रहा। 2 बजे के करीब दोनों लालू से मिलने रिम्स के पेइंग वार्ड चले गए। बाहर आने के बाद मीडिया से बिना बात किए वे चले गए।